Group Study ग्रुप स्टडी से होगी बेहतर तैयारी
परीक्षा के दिनों में ग्रुप स्टडी फायदेमंद रहती है। पहली बात, स्वस्थ प्रतिस्पर्धा रहती है। आपसी बातचीत से तनाव कम होता है। कोई कांसेप्ट एक सहपाठी बेहतर एक्सप्लेन कर सकता है तो दूसरा अन्य टॉपिक अच्छा समझा सकता है। एक-दूसरे के नोट्स पढ़ेंगे तो सबको फायदा होगा, कांसेप्ट क्लियर होगा।
शिखर चंद जैन
परीक्षाएं आने में ज्यादा देरी नहीं है। अभी से आपको अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होने और स्मार्ट तरीके से अध्ययन करने के लिए अकेले पढ़ने के साथ-साथ अपने खास मित्रों व सहपाठियों के साथ भी पढ़ाई करनी चाहिए। यानी बेहतर तैयारी के जरिये अच्छे अंक पाने का एक तरीका यह भी है कि आपको अपना अध्ययन समूह बनाकर ग्रुप स्टडी करनी चाहिए। दरअसल, इम्तिहान के पहले के दिनों में दोस्तों के साथ मिलकर पढ़ने के कई फायदे हैं।
नोट्स का आदान-प्रदान
नोट्स बनाने का हर किसी का अपना खास स्टाइल होता है। कुछ चैप्टर या सब्जेक्ट में आपके नोट्स अच्छे होंगे तो कुछ में आपको किसी साथी के नोट्स अच्छे लगेंगे। कोई कांसेप्ट यदि आपका एक सहपाठी बेहतर ढंग से एक्सप्लेन कर सकता है तो दूसरा दोस्त किसी दूसरे टॉपिक को उम्दा तरीके से समझा सकता है। इससे हर कोई एक-दूसरे से कुछ सीखेगा। अगर आप एक-दूसरे के नोट्स भी पढ़ेंगे तो सब को फायदा होगा। खामियां दूर होंगी, बार-बार एक ही चैप्टर या सब्जेक्ट को दो-तीन लोगों के तरीके से पढ़ने से कांसेप्ट क्लियर होगा और 75 फ़ीसदी स्टडी मटेरियल तो इसी के दौरान याद भी हो जाएगा।
सपोर्ट सिस्टम
ज्यों-ज्यों एग्जाम नजदीक आते हैं , स्ट्रेस लेवल बढ़ने लगता है। क्योंकि आप सभी एक जैसी मानसिकता और एक जैसे दौर से गुजर रहे होते हैं। आप लोग आपस में अपने मन की बात शेयर करके स्ट्रेस लेवल कम कर सकते हैं। किसी पार्टिकुलर प्वाइंट को लेकर किसी साथी के मन में चिंता हो तो सब मिलकर उसका कोई सिंपल सॉल्यूशन भी निकाल सकते हैं। कोई चैप्टर आपको बार-बार पढ़ने पर भी समझ में नहीं आ रहा हो तो दूसरे साथी आपको आसान तरीके से समझा सकते हैं ।
रिसर्च में आसानी
जब सिलेबस बहुत बड़ा होता है तो आप सारे सब्जेक्ट के अच्छे नोट्स अकेले नहीं बना सकते हैं। अच्छे नोट्स वे होते हैं जिनमें सिर्फ टेक्स्ट बुक में दिए गए तथ्य नहीं बल्कि उस सब्जेक्ट से जुड़ी दूसरी महत्वपूर्ण बातें और कुछ आकर्षक व कैची लाइनें हों। इन्हें पढ़कर परीक्षक पर आपका अच्छा प्रभाव पड़ेगा और वह आपको अध्ययन शील विद्यार्थी मानेगा। लेकिन यह तभी संभव है जब आप दूसरी रेफरेंस बुक व इंटरनेट से सर्च करें और फिर संपूर्ण तथ्यों के साथ अपनी भाषा में नोट्स बनाएं। ऐसे में आप सभी स्टूडेंट्स चैप्टर वाइज या सब्जेक्ट वाइज रिसर्च का काम आपस में बांट सकते हैं। इससे कम समय में ज्यादा नोट्स बन जाएंगे और उन्हें पढ़ने व रिवाइज करने का आपको पर्याप्त मौका मिलेगा।
बोरियत से बचेंगे
कई बार पढ़ाई करते-करते बोरियत महसूस होने लगती है या मन उचट जाता है। ऐसे में पढ़ाई करने का मन नहीं करता। व्यवहार विशेषज्ञ और मनोविज्ञानी मान चुके हैं कि पढ़ाई हमेशा आनंदित और हल्के मन से ही अच्छी होती है। ऐसे में ग्रुप स्टडी बेहद फायदेमंद होती है। दोस्तों का सान्निध्य वैसे ही मन को प्रफुल्लित कर देता है। आपस में हंसी-मजाक करते हुए पढ़ाई करने से आपको पढ़ाई कभी भी बोरिंग नहीं लगेगी ।
लक्ष्य की होड़
ग्रुप स्टडी का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप सब में लक्ष्य हासिल करने की होड़ रहती है। यह स्पर्धा आपको घर पर भी स्टडी करने और खुद को सबके समक्ष सक्षम साबित करने की प्रेरणा देती है। इसी प्रेरणा के कारण आप अपने वक्त का पल-पल सही ढंग से इस्तेमाल करते हैं और गंभीरता से पढ़ाई करते हैं।