मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ग्रुप-डी के अभ्यर्थी ठीक कर सकेंगे त्रुटियां, आज खुलेगी साइट

10:45 AM Jul 15, 2023 IST

चंडीगढ़, 14 जुलाई (ट्रिन्यू)
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने ग्रुप-डी यानी चतुर्थ श्रेणी पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को अपने आवेदनों की त्रुटियों को दूर करने का एक और मौका दिया है। शनिवार से आयोग द्वारा साइट को छह दिन के लिए फिर से ओपन किया जाएगा। आयोग चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी का कहना है कि अभ्यर्थियों को फॉर्म एडिट करने का मौका दिया गया है। आयोग की तरफ से 15 से 20 जुलाई तक का समय दिया गया है। इसके बाद आयोग अभ्यर्थियों के पुराने रिकॉर्ड को समाप्त कर देगा। खदरी ने बताया कि आयोग की तरफ से वन टाइम रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया की शुरुआत कर दी गई है। इसी के तहत यह व्यवस्था की गई है। आयोग को शिकायतें मिल रही थी कि बारिश के कारण लाइट नहीं है और इंटरनेट भी नहीं चल रहा है। इसके बाद आयोग की तरफ से अभ्यर्थियों को राहत देते हुए फॉर्म एडिट करने के लिए यह मौका दिया गया है। साथ ही, जो अभ्यर्थी अपनी फीस नहीं जमा करा पाए हैं, वह अपनी फीस को भी इस दौरान जमा कर सकते हैं। अभ्यर्थी जैसे ही एडिट ऑप्शन पर क्लिक करेगा उसका पहले वाला आवेदन वापस माना जाएगा। साथ ही सभी प्रकार के क्लेम भी वापस लिए माने जाएंगे। नए आवेदन को ही आयोग फाइनल मानेगा।

Advertisement

Advertisement
Tags :
अभ्यर्थीखुलेगीग्रुप-डीत्रुटियांसकेंगे