मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ग्रुप ‘सी’ की दीवाली तो मन गई, अब ग्रुप ‘डी’ का भी नया साल मनवा दो !

07:56 AM Dec 11, 2024 IST
कैथल में मंगलवार को भाजपा जिलाध्यक्ष मुनीष कठवाड़ को ज्ञापन देते ग्रुप डी के उम्मीदवार। -हप्र

कैथल, 10 दिसंबर (हप्र)
आज जब दुनियाभर में मानवाधिकार दिवस मनाया जा  रहा है, हरियाणा के हजारों ग्रुप-डी उम्मीदवार अपने अधिकारों और न्याय के लिए आवाज बुलंद कर  रहे हैं।
रोजगार के अधिकार को मानवीय गरिमा और स्वतंत्रता का आधार मानते हुए ये उम्मीदवार रिक्त पदों के परिणामों की देरी के खिलाफ संगठित हुए। इन उम्मीदवारों ने कैथल भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष मुनीष कठवाड़ को अपना ज्ञापन पत्र सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने रिक्त पदों के परिणामों की शीघ्र घोषणा और चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने की मांग की है।
असफल ग्रुप-डी उम्मीदवारों ने जिला अध्यक्ष से अपील की है कि वे इस गंभीर मुद्दे को हरियाणा के मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि ग्रुप ‘सी’ की दीवाली तो मन गई गई थी अब ग्रुप ‘डी’ का भी नया साल मनवा दो साहब! जिला स्तर पर नेताओं ने भी इस मामले को प्राथमिकता देते हुए इसे त्वरित समाधान के लिए आगे बढ़ाने की बात कही। मानवाधिकार और रोजगार का अधिकार पर उम्मीदवारों का कहना है कि रोजगार का अधिकार हर व्यक्ति का मौलिक अधिकार है। उनकी मांग है कि हरियाणा सरकार और हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग जल्द ही कार्रवाई करे ताकि उम्मीदवारों के अधिकार संरक्षित रहें और उन्हें  उनके प्रयासों का न्यायपूर्ण परिणाम मिल सके। मानवाधिकार दिवस पर युवाओं के विभिन्न विभागों से  आग्रह है कि वे न्याय करें।

Advertisement

ये हैं ग्रुप डी के उम्मीदवारों की मुख्य मांगें
रिक्त ग्रुप-डी पदों के परिणामों की शीघ्र घोषणा की जाए, प्रतीक्षा सूची में शामिल उम्मीदवारों को जल्द से जल्द रोजगार का अवसर प्रदान किया जाए। डुप्लीकेट चयन रोकने के लिए फिल्टरिंग प्रक्रिया लागू हो, ग्रुप-सी के चयनित उम्मीदवारों को ग्रुप-डी से बाहर किया जाए। सहमति प्रक्रिया लागू की जाए, ओवरलैप करने वाले उम्मीदवारों से उनकी प्राथमिकता स्पष्ट करने के लिए सहमति ली जाए और सभी रिक्त पदों की व्यापक समीक्षा कर यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी पद खाली न रहे।

Advertisement
Advertisement