मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘सरस्वती नदी के सरोवरों में संरक्षित पानी से बढ़ा भूजल स्तर’

07:15 AM Aug 24, 2023 IST
यमुनानगर के ऊँचा चंदना के पास बुधवार को सरस्वती नदी चैनल का निरीक्षण करते सरस्वती हेरिटेज बोर्ड उपाध्यक्ष धूमन सिंह किरमच। -हप्र

यमुनानगर, 23 अगस्त (हप्र)
हरियाणा सरकार द्वारा गठित हरियाणा सरस्वती हेरिटेज बोर्ड डिप्टी चेयरमैन धूमन सिंह किरमच ने बताया कि केन्द्र की मोदी सरकार व हरियाणा की मनोहर सरकार सरस्वती नदी को घरा पर लाने के लिए पूरी मेहनत से कार्य कर रहे हैं। उसी कड़ी के अंतर्गत हरियाणा सरस्वती हेरिटेज बोर्ड ने सरस्वती नदी के उद‍्गम स्थल आदि बद्री से लेकर जहां तक सरस्वती नदी का मार्ग है वह मार्ग पुनः शुरू कर दिया गया है। किरमच ने बताया कि सरस्वती हेरिटेज बोर्ड द्वारा निर्मित यह जोहड़ व सरोवरों में पानी को उनकी क्षमता के मुताबिक स्टोर किया जा रहा है, यह पानी स्टोर होने से बहुत से फायदे हो रहे हैं। बारिश का पानी सरस्वती नदी के रास्ते साफ़ होने से व सरोवरों का निर्माण होने से चैनल में प्रवाहित हो रहा है और सरोवरों में संरक्षित हो रहा है। इससे हमारी जमीन का कम होता हुआ भूजल भी रिचार्ज हो रहा है, जिससे डार्क जोन की समस्या भी समाप्त होने लगी है। ट्यूबवैल के पानी का लेवल ऊपर आ रहा है जिससे किसानों को सिंचाई करने में सुविधा हो रही है।

Advertisement

Advertisement