मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

तीन स्थानों पर अवैध खनन से भूमिगत जल दूषित

09:06 AM Feb 29, 2024 IST
चरखी दादरी में अवैध खनन से निकला भूमिगत जल। -हप्र

प्रदीप साहू/हप्र
चरखी दादरी, 28 फरवरी
रामलवास और मानकावास में अवैध खनन के चलते भूमिगत जल लगातार दूषित होता जा रहा है। श्रम मंत्री अनूप धानक के निर्देश पर इस मामले को लेकर टास्क फोर्स का गठन कर रिपोर्ट मांगी गई थी। डीसी मनदीप कौर की अध्यक्षता में बनी टास्क फोर्स ने रिपोर्ट तैयार की और सरकार को भेजी है। रिपोर्ट में 3 स्थानों पर अवैध खनन के चलते भूमिगत जल दूषित होने का खुलासा हुआ है।
बता दें कि कष्ट निवारण समिति की मीटिंग में श्रम मंत्री अनूप धानक के समक्ष कई बार यह मामला उठा था। संजीव तक्षक ने इस मामले को उठाने के साथ कई आरोप भी लगाये थे। मंत्री अनूप धानक ने डीसी की अध्यक्षता में टास्क फोर्स का गठन करते हुए इस मामले में रिपोर्ट मांगी थी और रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई का आश्वासन दिया था। बताया गया है कि टास्क फोर्स ने पिछले दिनों मौके का निरीक्षण किया और सरकार को रिपोर्ट भिजवाई।
डीसी ने की पुष्टि
डीसी मनदीप कौर ने रिपोर्ट की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि टास्क फोर्स में एसडीएम, खनन, पुलिस अधिकारी सहित कई विभागों के अधिकारी शामिल रहे। टीम ने मौके का मुआयना करते हुए अपनी रिपोर्ट तैयार कर सरकार को कार्रवाई के लिए भेज दी है। डीसी ने बताया कि रामलवास व मानकावास क्षेत्र में 3 जगह काफी गहराई तक खुदाई की गई है। बलास्ट व खुदाई के चलते भूमिगत जल बेहद दूषित हुआ है। उन्होंेने कहा कि ओवरलोडिंग को लेकर भी प्रशासन सख्ती बरत रहा है और ऐसे वाहनों के चालान भी किये जा रहे हैं।

Advertisement

Advertisement