मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जमीनी युद्ध तय, इस्राइली सेना ने कहा- गाजा सिटी खाली करें

08:23 AM Oct 14, 2023 IST

यरुशलम, 13 अक्तूबर (एजेंसी)
इस्राइल की सेना ने गाजा सिटी में रहने वाले हजारों लोगों को वहां से चले जाने का शुक्रवार को निर्देश दिया। अब जमीनी युद्ध की आशंका बढ़ गयी है। इन निर्देशों के बीच संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि उसे उत्तरी गाजा में रहने वाले 11 लाख लोगों को 24 घंटे के भीतर वहां से सुरक्षित निकालने की चेतावनी इस्राइल से मिली है। संयुक्त राष्ट्र ने आगाह किया है कि इतनी बड़ी संख्या में लोगों का जान बचा कर भागना घातक साबित हो सकता है, वहीं हमास ने इस्राइली सेना के इस निर्देश को खारिज कर दिया और लोगों से अपने घरों में रहने को कहा है।
इस्राइल ने आरोप लगाया है कि हमास के आतंकवादी गाजा सिटी में सुरंगों में छिपे हुए हैं। संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा कि गाजा की आधी आबादी को 24 घंटे के भीतर क्षेत्र के दक्षिण की ओर जाने के लिए कहा गया है। यह आदेश संयुक्त राष्ट्र के सभी कर्मचारियों और उन हजारों लोगों पर भी लागू होता है जिन्होंने संयुक्त राष्ट्र के स्कूलों और अन्य प्रतिष्ठानों में शरण ली हुई है। दुजारिक ने कहा, ‘संयुक्त राष्ट्र का मानना है कि यह असंभव है कि ऐसा अभियान बिना मानवीय त्रासदी के पूरा हो जाए।’ उन्होंने कहा, ‘संयुक्त राष्ट्र इस प्रकार के किसी भी आदेश को रद्द करने की अपील करता है ताकि पहले से ही विनाशकारी हालात को और बिगड़ने से रोका जा सके।’

Advertisement

इस्राइली बमबारी में 13 बंधकों की मौत : हमास

हमास ने कहा कि गाजा पट्टी पर इस्राइल की ओर से की गई भारी बमबारी में 13 बंधकों की मौत हो गई जिनमें विदेशी भी शामिल हैं। इस बारे में इस्राइल की ओर से कोई पुष्टि नहीं की गई है।

देर रात गाजा पट्टी में घुसी इस्राइली सेना

इस्राइली सेना देर रात गाजा पट्टी में घुस गयी। सेना ने कहा है कि पहली बार उसके पैदल सैनिकों ने गाजा पट्टी के भीतर घुसकर छापेमारी की। सेना ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि उसके सैनिक हमास के आतंकवादियों से लड़ने, उनके हथियारों को नष्ट करने और हमास द्वारा रखे गए लापता बंधकों के बारे में सबूत खोजने के लिए गाजा में दाखिल हुए थे।

Advertisement

Advertisement