मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

महाराजा अग्रसेन भवन सेक्टर-8 का हुआ भूमि पूजन

06:57 AM Jan 23, 2025 IST
कुरुक्षेत्र में महाराजा अग्रसेन भवन के भूमि पूजन अवसर पर प्रधान सत्यप्रकाश गुप्ता व अन्य सदस्य। -हप्र

कुरुक्षेत्र (हप्र)

Advertisement

श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत थानेसर कुरुक्षेत्र के अंतर्गत बनने वाले महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट महाराजा अग्रसेन भवन सेक्टर-8 का भूमि पूजन प्रधान सत्यप्रकाश गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया। संस्था के प्रधान ने सभी को अग्रसेन भवन के भूमि पूजन होने की बधाई दी। यह समाज की एक महत्वपूर्ण परियोजना है। गुप्ता ने बताया कि भवन में दो वातानुकूलित मल्टीपर्पज हाल व 12 वातानुकूलित कमरे बनाये जाएंगे। इस के साथ ही फिजियोथैरेपी सेंटर एवं पैथ लैब इत्यादि चैरिटेबल कार्य किए जाएंगे। इस अवसर पर संस्था के महासचिव गौरव सिंगला, कार्यकारिणी सदस्य राजकुमार मित्तल, अशोक गर्ग, अंशुल बंसल, विनोद गर्ग, अन्य सदस्य राजेश सिंगला, मुनीष मित्तल, सुरेन्द्र गुप्ता, मुकेश मित्तल, विनय गुप्ता, सीपी गुप्ता, रोशन लाल मित्तल, जितेन्द्र अग्रवाल, कुलवंत गर्ग, पीडी गुप्ता, अजय गुप्ता, अनिल मित्तल, बीबी जिन्दल, बृज जिन्दल, सुशील कंसल, डॉ. संजय शर्मा, निर्मल गुप्ता, अनीता गुप्ता, प्रकाश शर्मा, मयूर, स्वाति गुप्ता, कल्पना, ललिता, लव गुप्ता, विकास बंसल, प्रवीण जिन्दल, ब्रजेश शर्मा एवं संस्था द्वारा गठित सैक्टर-8 भवन निर्माण कमेटी के सभी सम्मानित सदस्य मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement