मोहाली, 6 जनवरी (हप्र)सोहाना थाने के गांव मौली में देर शाम एक निर्माणाधीन इमारत की छठी मंजिल से गिरी भारी भरकम ग्रिल की चपेट में आने से 12 साल के बच्चे की मौत हो गई। ग्रिल बच्चे की गर्दन की बाईं और गिरी जिससे उसके कंधे का एक हिस्सा बाहर निकल गया। मृतक बच्चे की पहचान आशीष कुमार उर्फ आशु के रूप में हुई है जोकि मौली गांव का ही रहने वाला बताया जा रहा है। जिस समय यह हादसा हुआ उस समय आशु अपने दो दोस्तों के साथ गली से गुजर रहा था और अचानक ग्रिल उस पर गिर गई । आशु व उसके साथ जा रहे दो अन्य दोस्तों को भी मामूली चोटें आईं। घायल आशु को तुरंत सोहाना अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज दौरान उसकी मौत हो गई। मंगलवार को बच्चे के शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।बताया जा रहा है कि मृतक बच्चा प्रवासी परिवार से ताल्लुक रखता था। उसके माता-पिता 20 साल से गांव मौली में ही रह रहे थे और मेहनत मजदूरी करते हैं। मृतक बच्चे के पिता पंकज कुमार दास ने बताया कि उनके तीन बच्चे हैं। आज गुरुपर्व की छुट्टी होने के चलते उनका छोटा बेटा आशु घर पर ही था। वह अपने दो दोस्तों के साथ घूमने के लिए बाहर गया था। घर से 300 मीटर दूर एक पीजी बन रहा है, जिसकी छठी मंजिल पर ग्रिल लगाई जा रही थी। अचानक ग्रिल गिरने से उनका बेटा आशु उसकी चपेट में आ गया और लहूलुहान हालत में बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। उसके दो अन्य साथी भाग कर आए और आशु की मां को हादसे की जानकारी दी । जब तक परिवार मौके पर पहुंचा , आशु को उसके चाचा सोहाना अस्पताल लेकर चले गए था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि 8 महीने पहले रुपिंदर सिंह निवासी मक्खन माजरा ने यहां जमीन खरीदी थी जो इस जमीन पर पीजी बना रहा था। सूत्रों के अनुसार इमारत मालिक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।