मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ग्रेफा एसोसिएशन ने सीपी और डीसीपी से मुलाकात कर उठाए सुरक्षा एवं प्रशासनिक मुद्दे

01:35 AM Jul 09, 2025 IST
फरीदाबाद में ग्रेफा एसोसिएशन के पदाधिकारी विभिन्न समस्याओं को लेकर पुलिस आयुक्त सतेन्द्र कुमार से मुलाकात करने जाते हुए। -हप्र

फरीदाबाद, 8 जुलाई (हप्र) : ग्रेटर फरीदाबाद की विभिन्न सोसायटियों की रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों के प्रतिनिधित्व में गठित ग्रेफा एसोसिएशन के सदस्यों ने मंगलवार को फरीदाबाद के पुलिस आयुक्त सतेंद्र गुप्ता एवं डीसीपी सेंट्रल ऊषा रानी से औपचारिक मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने नहर पार क्षेत्र की सोसायटियों में रह रहे हजारों नागरिकों से जुड़े कई महत्वपूर्ण सुरक्षा और जनसुविधा संबंधित मुद्दे प्रमुखता से रखे।

Advertisement

ग्रेफा एसोसिएशन ने रखे ये मुद्दे

बैठक के दौरान ग्रेफा के प्रतिनिधियों ने पुलिस आयुक्त के समक्ष क्षेत्र में घटती गश्त, असामाजिक तत्वों की बढ़ती गतिविधियों, ट्रैफिक अव्यवस्था, महिलाओं की सुरक्षा, सीसीटीवी कवरेज की कमी तथा स्थानीय पुलिस की आरडब्ल्यूए के साथ समन्वय की कमी जैसी गंभीर समस्याएं रखीं। इस पर पुलिस आयुक्त सतेंद्र गुप्ता ने पूरी गंभीरता से बातों को सुना और डीसीपी सेंट्रल को निर्देश दिए कि वह इन समस्याओं के समाधान हेतु जरूरी कदम उठाएं और संबंधित अधिकारियों के साथ तत्काल बैठक करें।

ग्रेफा एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने डीसीपी को बताई समस्याएं

पुलिस आयुक्त के निर्देशों के बाद ग्रेफा प्रतिनिधिमंडल ने डीसीपी सेंट्रल ऊषा रानी से मुलाकात की। वहां डीसीपी ने प्रतिनिधियों से विस्तृत जानकारी ली और आश्वासन दिया कि प्रशासन आरडब्ल्यूए के साथ मिलकर क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने ग्रेफा से आग्रह किया कि वे एक विस्तृत समस्या सूची लिखित रूप में तैयार कर शुक्रवार तक कार्यालय में प्रस्तुत करें। साथ ही, उन्होंने आगामी शुक्रवार को एक संयुक्त बैठक करने की घोषणा की जिसमें पुलिस प्रशासन, ग्रेफा एसोसिएशन और आरडब्ल्यूए के सदस्य मौजूद रहेंगे।

Advertisement

प्रधान एडवोकेट ओपी शर्मा ने बताया कि यह बैठक नागरिकों की सुरक्षा और प्रशासनिक सुधारों की दिशा में एक सकारात्मक पहल है। उन्होंने स्पष्ट किया कि ग्रेफा एसोसिएशन का उद्देश्य केवल शिकायत करना नहीं, बल्कि प्रशासन के साथ मिलकर समाधान निकालना है।

इस मौके पर एडवोकेट ओपी शर्मा, अध्यक्ष ग्रेफा एसोसिएशन, विकास खत्री जनरल सेक्रेटरी, अरुण भारतीय जॉइंट सेक्रेटरी, विंग कमांडर सतिंदर दुग्गल एग्जीक्यूटिव मेंबर, सुमेर खत्री, राजकुमार भाटी, हर्षिंदर भाटी, बी एस राणा, प्रेसिडेंट, साईं पार्क सोसायटी, पिनाका रंजन जनरल सेक्रेटरी साईं पार्क सोसायटी के सदस्य मौजूद रहे।

समस्याओं के हल के लिए ग्रेफा एसोसिएशन गठित

 

Advertisement
Tags :
administrative issuesGrefa Associationsecurityग्रेफा एसोसिएशन