For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

600 करोड़ से अधिक की 14 परियोजनाओं को हरी झंडी

08:13 AM Sep 14, 2023 IST
600 करोड़ से अधिक की 14 परियोजनाओं को हरी झंडी
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
चंडीगढ़, 13 सितंबर
हरियाणा में 600 करोड़ रुपये से अधिक लागत की 14 विकास परियोजनाओं को सरकार ने मंजूरी दी है। इन प्रोजेक्ट्स को लेकर सभी प्रकार की औपचारिकताएं पहले ही पूरी की जा चुकी हैं। विकास परियोजनाओं को सिरे चढ़ाने के लिए संबंधित कांट्रेक्टर (ठेकेदारों) के साथ बुधवार को चंडीगढ़ में उच्चाधिकार प्राप्त खरीद कमेटी की बैठक हुई और मोलभाव किया गया। इससे सरकार को इन परियोजनाओं में 12 करोड़ रुपये से अधिक की बचत हुई है।
बैठक में परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, कृषि मंत्री जेपी दलाल, ऊर्जा मंत्री चौ. रणजीत सिंह, महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा, श्रम राज्य मंत्री अनूप धानक मौजूद रहे। इनके अलावा गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद, वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, सीएम के प्रधान सचिव वी. उमाशंकर, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद मोहन शरण, हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम के प्रबंध निदेशक मोहम्मद शाइन, सूचना, जनसम्पर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक डॉ. अमित अग्रवाल बैठक में उपस्थित रहे।

Advertisement

* भिवानी में चरखी दादरी रोड पर लगाए गए मल-जल शोधन सयंत्र के उपचारित पानी को हालुवास, पहलादगढ़, निमड़ीवाली, ढाणा नरसान, अजीतपुरा, गौरीपुर, ढाणा लाडनपुर गांव में सिंचाई उद्देश्यों के लिए उपयोग की 69 करोड़ 91 लाख रुपये की परियोजना को मंजूरी दी गई।
* करनाल पुलिस लाइन में तीन मंजिला मकानों के निर्माण के 29 करोड़ 91 लाख तथा फरीदाबाद व गुरुग्राम में बिजली ट्रांसमिशन लाइन बिछाने के 31 करोड़ 4 लाख रुपये के प्रोजेक्ट पर मुहर लगी।
* दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के 33 केवी के सात सब-स्टेशन के निर्माण के लिए 55 करोड़ 8 लाख तथा 110.52 करोड़ रुपये की लागत से सब-स्टेशनों के क्षमता बढ़ाने की परियोजना को मंजूरी दी गई।
- रतिया में नहरी पानी आधारित जल घर के निर्माण के लिए 48 करोड़ 2 लाख के प्रोजेक्ट पर सहमति बनी है।
* हिसार में महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डा के दूसरे फेज के टैक्सी-ट्रैक के साथ पानी निकासी व अन्य सिविल कार्यों की लोक निर्माण विभाग की 53 करोड़ 25 लाख की योजना पर मुहर लगी है।
* अम्बाला छावनी में वॉर मेमोरियल में लोक निर्माण विभाग की 147 करोड़ 33 लाख रुपये की परियोजना को भी मंजूरी दी गयी है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement