For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

ग्रीन पार्क संगठन ने इकट्ठे होकर किया मतदान

08:30 AM Mar 03, 2025 IST
ग्रीन पार्क संगठन ने इकट्ठे होकर किया मतदान
यमुनानगर ग्रीन पार्क कॉलोनी वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्य मतदान करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए। -हप्र
Advertisement

यमुनानगर, 2 मार्च (हप्र)
ग्रीन पार्क कॉलोनी वेलफेयर एसोसिएशन व ग्रीन पार्क वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों ने एकजुट होकर लालद्वारा मंदिर में बने मतदान केंद्रों पर अपने मत का प्रयोग किया। वहीं, कालोनी के तीन परिवार अपने मत का प्रयोग वोटर लिस्ट में नाम न होने के कारण नहीं कर पाए। संगठन के सभी सदस्य रामपुरा कॉलोनी सरकारी स्कूल के पीछे स्थित मेहता चौक पर एकत्रित हुए और यहां से एकजुटता के साथ पार्क में पहुंचे और यहां से पार्क संगठन के सदस्यों के साथ लालद्वारा मंदिर में बने मतदान केन्द्रों पर पहुंचे। संगठन के प्रधान देवेन्द्र मेहता ने बताया कि संगठन का हमेशा प्रयास रहता है कि ज्यादा से ज्यादा मतदान हो। इसी उपलक्ष्य में समय-समय पर तिरंगा यात्राओं के माध्यम से मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट डालने की अपील की जाती रही है। इस दौरान कॉलोनी निवासी जन स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत उपमंडल अधिकारी एसपी सैनी, विकास नारंग एवं अलका व उनके परिवार के सदस्य अपने मत का इसलिए प्रयोग नहीं कर पाए क्योंकि वोटर लिस्ट में उनका नाम नहीं था। इन लोगों ने बताया 27 जनवरी को उन्होंने अपनी वोट वार्ड नंबर 9 के 130 नंबर बूथ पर शिफ्ट करवाई थी। ऑनलाइन तो वोट शिफ्ट हो गई है, लेकिन लिस्ट में नाम नहीं था जिस कारण वह अपने मत का प्रयोग नहीं कर पाए। इस मौके पर विनोद सेठी, सुभाष दत्ता, अरुण आहूजा, हरीश गुलाटी, बलदेव पंवार ,नरेश अग्रवाल, नरेश मेहता, स्वर्ण सिंह, ओमप्रकाश भाटिय़ा, योगेश सचदेवा, दीपक सचदेवा, विकास नारंग, एसपी सैनी,नरेश नागपाल, ओम प्रकाश कपूर, कपिल शर्मा,विमल चुघ,जसमीत सिंह, सुरेंद्र सिंह एवं आनंद बत्रा मुख्य रूप से उपस्थित थे।
यमुनानगर से भाजपा मेयर प्रत्याशी सुमन बहमनी, कांग्रेस मेयर प्रत्याशी किरण बाला, उनके पति पूर्व विधायक राजपाल भूखड़ी ने भी मतदान करने के बाद कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया, पूर्व मंत्री कवर पाल गुर्जर ने की मतदाताओं से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की।

Advertisement

Advertisement
Advertisement