For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

भाविप द्वारा आयोजित समूह गान प्रतियोगिता में ग्रीन एप्पल रहा विजेता

06:57 AM Sep 23, 2024 IST
भाविप द्वारा आयोजित समूह गान प्रतियोगिता में ग्रीन एप्पल रहा विजेता
Advertisement

बीबीएन, 22 सितंबर (निस)
भारत विकास परिषद की बददी शाखा की ओर से आयोजित समूह गान प्रतयिोगिता में ग्रीन एप्पल स्कूल विजेता रहा। जबकि खरूणी स्थित शिवालिक साइंस स्कूल उप विजेता तथा डीबी पब्लिक स्कूल तीसरे स्थान पर रहा।
अव्वल रहे वाले स्कूल कसौली में 29 सितंबर को होने वाली राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। बददी के बिरला कंपनी में ऑडोटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगतिा के जूनियर वर्ग में क्रिसेंट मून सकूल के नंदनी व अनमोल पहले, शिवालिक साइंस स्कूल खरूणी के यशस्वी व परिधि दूसरे तथा डीबी पब्लिक स्कूल की शिवांश व स्वाति तीसरे स्थान पर रहे।
वरिष्ठ वर्ग में डीबी पब्लिक स्कूल की कृतिका व तुषार पहले, शिवालिक सांईस स्कूल के लवप्रीत व जिया दूसरे तथा क्रिसेंट मून स्कूल की सृष्टि व दिव्यानी तीसरे स्थान पर रहे।
इस मौके पर युवा कवि अंकित परमार जोनपुरी ने अपनी कविताओं सुना कर उपस्थित लोगों का मनोरंजन किया। इससे पूर्व डीबी पब्लिक स्कूल के बच्चों वंदेमातरम से कार्यक्रम की शुरूआत की।
समारोह के मुख्य अतिथि बिरला टैक्सटाइल कंपनी के कार्यकारी अध्यक्ष रोहित ठाकुर ने प्रतियोगतिा में अव्वल रहे स्कलों के छात्रों को स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया।
उन्होंने भारत विकास परिषद की बद्दी शखा के अध्यक्ष रमन कौशल, सचिव देवव्रत यादव व उनकी टीम को तारिफ की। उन्होंने बिरला कंपनी की ओर से भारत विकास परिषद को 21 हजार तथा अपनी ओर से 11 हजार रुपये देने की घोषणा की।
गुरु अभिनंद कार्यक्रम में शिक्षा विभाग दिल्ली से सेवानविृत हुए प्रधानाचार्य व राष्ट्रीय महिला कबड्डी टीम की खिलाड़ी रेवती यादव तथा रेवाड़ी से मुख्य शिक्षक सेवानिवृत हुए कृष्ण यादव को सभी स्कूलों के मेधावी बच्चों ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
वह छात्र अभिनंदन में इन दोनों महिला गुरूओं ने बच्चों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement