For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

करनाल के छात्रों की नेशनल ओलंपियाड में शानदार सफलता

07:44 AM Jan 05, 2025 IST
करनाल के छात्रों की नेशनल ओलंपियाड में शानदार सफलता
Advertisement

करनाल, 4 जनवरी (हप्र)
करनाल इंटरनेशनल स्कूल में उत्कृष्टता केवल एक लक्ष्य नहीं, बल्कि जीवन का तरीका है। छात्रों ने राष्ट्रीय ओलंपियाड स्तर पर अपनी प्रतिभा साबित की है और स्कूल को गौरवान्वित किया है। स्कूल के चेयरमैन कर्नल अरुण दत्ता और डायरेक्टर प्रकाश जोशी ने बताया कि नॉन-मेडिकल स्ट्रीम के छात्र शिवांशु कुमार, अग्निवेश कुमार और आयुष कुमार ने अपनी असाधारण प्रतिभा और विश्लेषणात्मक क्षमताओं का प्रदर्शन करते हुए प्रतिष्ठित इंडियन ओलंपियाड क्वालिफायर इन मैथमेटिक्स के राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित होकर अपनी काबिलियत साबित की है। देश के प्रतिभाशाली छात्रों के बीच प्रतिस्पर्धा में उनकी यह सफलता उनके कठिन परिश्रम और समर्पण के साथ-साथ हमारे समर्पित शिक्षकों के अनमोल मार्गदर्शन को भी दर्शाती है।
इसी तरह मेडिकल स्ट्रीम के छात्र ऋतिक राज ने आईएपीटी बायोलॉजी ओलंपियाड के राष्ट्रीय स्तर पर स्थान पाकर स्कूल का मान बढ़ाया है। ये उपलब्धियां करनाल इंटरनेशनल स्कूल में शैक्षणिक कठोरता और जिज्ञासा, खोज, और उत्कृष्टता की संस्कृति को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती हैं। डायरेक्टर प्रकाश जोशी ने कहा कि शिवांशु कुमार, अग्निवेश कुमार, आयुष कुमार, और ऋतिक राज को उनकी असाधारण उपलब्धियों के लिए हार्दिक बधाई देते हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement