‘महापुरुष किसी एक जाति के नहीं होते, समारोह में पहुंचे समग्र समाज’
कैथल, 27 नवंबर (हप्र)
महाराजा शूरसैनी जयंती पर एक दिसंबर को चंदाना गेट निकट बाबा गैबी साहब डेरा मैदान में द्वितीय सैनी महाकुंभ का आयोजन किया जायेगा जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शिरकत करेंगे। हिंदी सलाहकार समिति गृह मंत्रालय (दूर संचार विभाग, संचार मंत्रालय) के सदस्य एवं भाजपा नेता गौरव मित्तल पाडला ने यह जानकारी दी और कहा कि राज्य स्तरीय समारोह में कैथल के साथ-साथ प्रदेश के अन्य जिलों से भी सैनी समाज के गणमान्य नेता इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि महापुरुष किसी एक जाति के नहीं होते, इसलिए महाराजा शूरसैनी की जयंती के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय इस कार्यक्रम में अन्य समाज के लोग भी हिस्सा लें।
अपने कार्यालय में बातचीत करते हुए गौरव मित्तल पाडला ने कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए संकल्पबद्ध है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास हरियाणा एक हरियाणवीं एक की नीति पर चलते हुए प्रदेश का समान रूप से विकास करवा रही है। शिक्षित युवाओं को बिना खर्ची बिना पर्ची रोजगार मुहैया करवाने के साथ हरियाणा विकास की बुलंदियों को छू रहा है। सरकार जनभावनाओं के अनुरूप कार्य कर रही है और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जनता के सच्चे सेवक बनकर प्रदेशवासियों की सेवा कर रहे है।
गौरव पाडला ने कहा कि भाजपा के सदस्य बनाओ अभियान के तहत 50 लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है, जिसको पूरा करने के लिए भाजपा का हर कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर दिन रात कड़ी मेहनत कर रहा है और जल्द ही भाजपा इस लक्ष्य को पूरा कर लेगी। आज भाजपा से जुड़ने के लिए हर वर्ग के लोगों में पर्व जैसा उत्साह व जोश देखने को मिल रहा है। भाजपा में ही कार्यकर्ताओं को पूरा मान-सम्मान मिलता है।