For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

महापुरुषों ने हमेशा भाईचारे की भावना को किया प्रबल

08:05 AM Nov 25, 2024 IST
महापुरुषों ने हमेशा भाईचारे की भावना को किया प्रबल
घरौंडा के गांव मूनक में रविवार को संत सम्मेलन के दौरान हवन में आहूति डालते मंत्री अरविंद शर्मा। निस
Advertisement

घरौंडा, 24 नवंबर (निस)
गांव मूनक में रविवार को संत गुरु साहिब प्रेमदास की याद में साहिब प्रेमदास आश्रम में 33वां विशाल संत सम्मेलन का आयोजन किया गया। संत धूणीदास महाराज द्वारा आयोजित इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण व सहकारिता मंत्री अरविंद शर्मा ने भाग लिया। जबकि असंध के विधायक योगेंद्र राणा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। सम्मेलन में हरियाणा व पंजाब के संतों ने भाग लिया।
इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने कहा कि संत एक जाति या धर्म के नहीं होते, बल्कि वे सर्वसमाज के कल्याण के लिए जन्म लेते हैं। गुरु रविदास व अन्य संतों ने समय-समय पर लोगों को सदमार्ग पर चलना सिखाया है। सहकारिता मंत्री डाॅ. अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार संतों व महापुरूषों के आशीर्वाद से जन कल्याण के कार्यों को आगे बढ़ा रही है। संतों ने सदैव समरसता व भाइचारे की भावना को प्रबल किया है। इनसे प्रेरणा लेकर हरियाणा सरकार महापुरुषों की जयंती हर साल मना रही है ताकि भावी पीढ़ी संतों के आदर्शों को जीवन में आत्मसात कर आगे बढ़ सके। असंध के विधायक योगेंद्र राणा ने कहा कि जो मान-सम्मान आज सम्मेलन में मिला है उसके लिये वे सभी का आभार जताते हैं। संत महापुरुष सभी धर्मों व एक समान विचार धारा की बात करते हैं । भारत देश ऋषि मुनियों का देश है। अन्य देशों में ऐसा नहीं है। भारत की संस्कृति अलग है। महापुरुषों के आशीर्वाद से वातावरण भी शुद्ध होता है, लोगों के विचार सकारात्मक बनते हैं। सम्मेलन में संत वीरेंद्र दास, कृष्ण कबीर जींद, सावित्री बाई मोहड़ी, रामपाल दास नजफगढ़ दिल्ली, सीलम दास हलालपुर ,राजवी दास बेगमपुर, साध्वी देवा ठाकुर, धनपत दास, संत ज्ञानेंद्र सोनीपत, स्वामी चरणदीप ,सुनील दास जुंडला, बल्ला भाजपा मंडल अध्यक्ष अमित राणा ,वाइस चेयरमैन अजय कुमार, रतनलाल नंबरदार ,दलवीर पंच, ब्लॉक समिति सदस्य तीजो देवी आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement