मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ग्रेप-4 की पाबंदियां कागजों तक सीमित

07:35 AM Nov 26, 2024 IST
चरखी दादरी के कलियाणा क्रशर व माइनिंग जोन से निर्माण सामग्री लेकर जाते वाहन। -हप्र

चरखी दादरी, 25 नवंबर (हप्र)
जिले में प्रदूषण का स्तर लगातार बेहद खराब स्थिति में है। जिले की आबोहवा सांस लेने योग्य नहीं है। लगातार जहरीली होती जा रही वायु से निजात दिलाने के लिए चरखी दादरी जिले में ग्रेप-4 की पाबंदियां लगाई गई हैं। जिसके तहत क्रशर व माइनिंग बंद किए गए हैं, साथ ही निर्माण कार्य पर भी रोक है। बावजूद इसके ये पाबंदियां केवल कागजों तक सीमित हैं।
धरातल पर नजर डाली जाये तो क्रशर जोन से निर्माण सामग्री को धड़ल्ले से ले जाया जा रहा है और प्रशासन अनभिज्ञ बना हुआ है। सोमवार को कलियाणा क्रशर जोन में कई डंपर निर्माण सामग्री से भरे हुए निकलते देखे गए उन्हें टोकने वाला कोई नहीं था। हालांकि प्रशासन द्वारा मामला संज्ञान में आने पर कार्रवाई करने की बात कही गई है।
बता दें कि बढ़ते प्रदूषण के स्तर को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा ग्रेप-4 की पाबंदियां लगाते हुए स्पेशल टास्क फोर्स का भी गठन किया गया है। बावजूद इसके क्रशर जोन सहित दादरी जिले की सड़कों पर निर्माण सामग्री लेकर डंपर धड़ल्ले से चल रहे हैं। पाबंदियों के तहत जिले में क्रशर व माइनिंग जोन में कार्य बंद हुए करीब दस दिन बीत चुके हैं। इसके बावजूद यहां से निर्माण सामग्री वाहनों द्वारा दूसरे स्थानों पर भेजी जा रही है। जिससे हालात ऐसे बन गए हैं कि दिनभर सड़कों पर धूल के गुब्बार उठ रहे हैं जो प्रदूषण स्तर में इजाफा कर रहे हैं। हालांकि प्रशासन द्वारा दावा किया जा रहा है कि जिले में क्रशिंग का कार्य पूरी तरह से बंद है और यदि पुराना स्टॉक बचा है तो संबंधित अधिकारियों को बोलकर जांच करवाई जाएगी।

Advertisement

एसडीएम ने कहा

दादरी एसडीएम नवीन कुमार ने बताया कि जिले में अभी भी वायु गुणवत्ता स्तर करीब 250 तक है। जिसके चलते सोमवार को भी जिले के स्कूल बंद रखे गए हैं। क्रशर व माइनिंग जाने से निर्माण सामग्री से भरे वाहन निकलने का मामला उनके संज्ञान में आया है, इसको लेकर ग्रेप-4 की पाबंदियों की उल्लंघना करने वालों पर संबंधित अधिकारियों के माध्यम से ठोस कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement
Advertisement