मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

दादा-पोते वाकिंग ट्रैक की रखी आधारशिला

02:02 PM Jul 04, 2022 IST

बल्लभगढ़, 3 जुलाई (निस)

Advertisement

प्रदेश के परिवहन मंत्री पंडित मूलचंद शर्मा ने रविवार को बल्लभगढ़ वासियों को 2.50 करोड़ रुपये के विकाय कार्यों की सौगात दी। उन्होंने सेक्टर-2 वीटा चौक से सेक्टर-62 तक बल्लभगढ़ रजवाहे के साथ बनाए जाने वाले दादा-पोते वाकिंग ट्रैक की आधारशिला रखी।

मंंत्री ने कहा इस ट्रैक के बनने से सेक्टर वासियों को लाभ पहुंचेगा। सुबह-शाम सेक्टर वासी सैर कर सकेंगे। यह ट्रैक सिंचाई विभाग द्वारा करीब पोने तीन किलोमीटर तक बनाया जाएगा। इस पर कोई वाहन नहीं चलेगा। करीब 4 महीने में यह बनकर तैयार हो जाएगा।

Advertisement

शर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की शृंखला में बल्लभगढ़ के चहुमुखी विकास का कार्य निरन्तर प्रयास किया जा रहा है। इसे प्रदेश में ही नहीं, बल्कि देश में नंबर वन बनाने का प्रयास कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि यहां विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल के खजाने के दरवाजे हर वक्त खुले रहते हैं।

इस अवसर पर भाजपा नेता टिपर चंद शर्मा, निर्वतमान पार्षद दीपक यादव, योगेश शर्मा, लखन बेनीवाल, योगेंद्र शर्मा, प्रताप भाटी, राकेश सिंह, प्रेम सिंह भाटी, तेजपाल मास्टर, शिवप्रसाद, संदीप चौधरी, एसडीओ अरविंद शर्मा, मुनेश नरवाल, सुषमा यादव, मास्टर जगदीश, राजेश यादव, राजेश रावत, प्रताप भाटी, भगवत शर्मा, जयवीर बैंसला सहित सेक्टर-2, सेक्टर-64 के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Advertisement
Tags :
आधारशिलाट्रैकदादा-पोतेवाकिंग