मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ग्रैंडपेरेंट्स-डे सेलिब्रेट किया, 350 से ज्यादा ने लिया भाग

07:53 AM Sep 12, 2023 IST
सोमवार को रेवाड़ी के राज इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में ग्रैंडपेरेंट्स को सम्मानित करते स्कूल निदेशक नवीन सैनी। -हप्र

रेवाड़ी (हप्र)

Advertisement

शहर के राज इंटरनेशनल स्कूल में सोमवार को ग्रैंडपेरेंट्स-डे सेलिब्रेट किया गया। जिसमें 350 से ज्यादा ग्रेंडपेरेंट्स ने भाग लिया। उनके लिए नृत्य, कविता गायन, भजन, आत्मजीवनी आदि प्रतियोगिताएं रखी गई। सभी प्रतिभागी प्रतियोगिताओं में उत्साहित नजर आ रहे थे। बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं का मन मोह लिया। स्कूल निदेशक नवीन सैनी ने सभी को आरती संग्रह, हनुमान चालीसा और एक सॉफ्टबॉल देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि बच्चों में अच्छे संस्कार डालने में दादा-दादी व नाना-नानी का अहम योगदान होता है। बच्चों को नैतिक शिक्षा और संस्कारवान बनाने में बुजुर्ग लोगों का आशीर्वाद अगर मिल जाए तो उनके भविष्य को अच्छा बनने से कोई नहीं रोक सकता। इस मौके पर प्राचार्य अनिल मुखीजा, शिक्षिका रीमा ने किया आदि उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement