नानी बोली- बेटी की उपलब्धि पर है नाज, घर लौटने पर करेंगे भव्य स्वागत
चरखी दादरी, 2 जनवरी (हप्र)
ओलंपिक में दो मेडल जीतकर वर्ल्ड में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाली शूटर मनु भाकर को केंद्र सरकार द्वारा मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार देने की घोषणा के बाद उनके ननिहाल में खुशियां मनाई जा रही हैं।
गांव कलाली व दादरी में रह रहे ननिहाल के सदस्यों ने मनु भाकर के लौटने पर भव्य स्वागत करने का निर्णय लिया। मनु की नानी सावित्री देवी ने दोहती को मिलने वाले पुरस्कार के बाद देशी घी का चूरमा खिलाने के साथ लाड कर खुशियां मनाने की बात कही।
बता दें कि भारत सरकार ने मनु भाकर समेत 4 खिलाड़ियों को खेल रत्न पुरस्कार देने का फैसला किया है। मनु भाकर की नानी सावित्री देवी ने अपनी दोहती को शुभकामनाएं दी और कहा कि मनु को मिल रहे पुरस्कार से नैनिहाल के साथ-साथ पूरे क्षेत्र में खुशी है।
बेटी की उपलब्धि पर उनको नाज है और घर लौटने पर भव्य स्वागत स्वागत करेंगे। नानी ने बताया कि मनु बचपन में ननिहाल में रहती थी और उसे देशी घी का खाना पसंद है। मनु की मां बाजरा व अन्य सामान लेकर गई है और मनु को बाजरे की खिचड़ी पसंद है।