ट्रक की टक्कर से पोती की मौत, नानी गंभीर
07:46 AM Mar 13, 2025 IST
Advertisement
जगाधरी, 12 मार्च (हप्र)
जगाधरी में बुधवार को बिलासपुर रोड पर ट्रक की टक्कर लगने से एक किशोरी मौत हो गई, जबकि इसकी नानी गंभीर घायल हो गई है। जय सिटी जगाधरी निवासी रमन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी भानजी अंबाला के गांव अंधेरी निवासी आस्था (16) यहां उसके पास रहने के लिए आई थी। बुधवार की सुबह लगभग 6 बजे वह अपनी नानी सरोज बाला के साथ सैर के लिए गई थी। जब वे बिलासपुर जगाधरी रोड से वापस लौट रहे थे तभी पीछे से एक ट्रक ने नानी व पोती को टक्कर मार दी। रमन ने बताया कि राहगीरों की सूचना पर एंबुलेंस पहुंची और दोनों को अस्पताल में दाखिल कराया। जहां से भानजी की गंभीर हालत को देखते हुए रेफर कर दिया गया। हम उसे निजी अस्पताल में लेकर गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Advertisement
Advertisement