For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

एसोसिएशन ऑफ टैक्स लॉयर्स की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष का भव्य स्वागत

07:34 AM May 22, 2025 IST
एसोसिएशन ऑफ टैक्स लॉयर्स की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष का भव्य स्वागत
Advertisement

फरीदाबाद, 21 मई (हप्र)
एसोसिएशन ऑफ टैक्स लॉयर्स की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिन्हा का भव्य स्वागत किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन पर उन्हें फूलमालाएं पहनाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर संगठन की एकता और विस्तार को मजबूत करने की दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए। बैठक में हरियाणा के महासचिव एडवोकेट संदीप सेठी और सीनियर एडवोकेट विजय शर्मा सहित कई गणमान्य अधिवक्ता उपस्थित रहे। विशेष रूप से नए सदस्यों का स्वागत करते हुए उन्हें संगठन की बैच लगाकर सदस्यता प्रदान की गई, जिससे उनका मनोबल और जुड़ाव संगठन से और अधिक गहरा हुआ।बैठक में टैक्स अधिवक्ताओं की व्यावसायिक चुनौतियों और उनके समाधान पर विस्तार से चर्चा की गई। एडवोकेट संदीप सेठी ने कहा कि टैक्स लॉयर्स को एकजुट होकर अपने अधिकारों के लिए आवाज उठानी चाहिए और संगठन को मजबूत बनाना चाहिए। वहीं, एडवोकेट विजय शर्मा ने कहा कि केवल संगठन के माध्यम से ही अधिवक्ताओं की समस्याओं का समाधान संभव है। उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं के ज्ञानवर्धन के लिए समय-समय पर सेमिनार और कार्यशालाएं आयोजित की जानी चाहिए। इस अवसर पर एडवोकेट विजय शर्मा, नरेंद्र सिंह, अमित मदान गाजियाबाद, अमर सिंह, पूर्व महासचिव एडवोकेट राजेश गुप्ता, दलीप कुमार, विवेक अग्रवाल, बृज मोहन सैनी, अरविंद पटेल, तजेंद्र मलिक, निधि सहाई और अतुल शर्मा सहित अनेक वरिष्ठ अधिवक्ताओं की उपस्थिति रही। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि संगठन की सदस्यता प्रक्रिया को और सरल व पारदर्शी बनाया जाएगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा अधिवक्ताओं को इससे जोड़ा जा सके।

Advertisement

Advertisement
Advertisement