For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गोल्डन ब्वाय आशीष का भव्य स्वागत

08:34 AM Nov 09, 2023 IST
गोल्डन ब्वाय आशीष का भव्य स्वागत
गन्नौर में बुधवार को खुली जीप में पहलवान आशीष पहल के साथ गांव गुमड जाते समाजसेवी वीरेंद्र कादियान। -हप्र
Advertisement

सोनीपत, 8 नवंबर (हप्र)
गोवा में आयोजित 37वें नेशनल गेम्स में सुपर हैवीवेट 125 किलोग्राम भारवर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर लौटे गुमड निवासी पहलवान आशीष पहल का गन्नौर पहुंचने पर बतौर मुख्यातिथि मन्नत ग्रुप ऑफ होटल्स के एमडी एवं समाजसेवी वीरेंद्र कादियान ने भव्य स्वागत किया। उन्होंने मेडल विजेता को माला पहना कर सम्मानित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
पहलवान आशीष पहल को खुली जीप में बैठाकर ढोल-नगाड़े बजाते हुए बाइकों के काफिले के साथ गुमड गांव तक लाया गया। यहां उनकी जीत पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्यातिथि वीरेंद्र कादियान ने पहलवानों को पूरी लगन से मेहनत करने की सलाह देते हुए कहा कि मेहनत करने वाले की कभी हार नहीं होती।
पहलवान आशीष पहल ने बातचीत में बताया कि वर्तमान में चंडीगढ़ पुलिस में बतौर सब-इंस्पेक्टर कार्यरत उनके पिता फूला पहलवान सर्कल कबड्डी के अच्छे खिलाड़ी रहे है। उनकी प्रेरणा पाकर वह खेलों में अच्छा करने का प्रयास कर रहे है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे पढ़ाई के साथ खेल पर भी फोकस रखें।
इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि रविंद्र पहल, फूला पहलवान, वीरेंद्र पहल, राजेराम, भरतु, अनिल पहलवान, कुलदीप सिंह, वीरेंद्र पहलवान, रविंद्र पहल, राजेश पहलवान, साहब सिंह, सतबीर, रामबीर आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement