विश्व बॉडी बिल्डिंग में गोल्ड विजेता राजू का भव्य स्वागत
सोनीपत, 7 दिसंबर (हप्र)
विश्व विजेता का खिताब जीतकर लौटे बॉडी बिल्डर राजू खासा का गोहाना रोड स्थित सुभाष स्टेडियम में भव्य स्वागत किया गया। राजू ने मालदीव में आयोजित 15वीं विश्व बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में अपनी केटेगरी में शानदार खेल दिखाते हुए गोल्ड मेडल जीता था। स्वदेश लौटने के बाद गन्नौर के गांव आहुलाना निवासी राजू खासा को जिला खेल अधिकारी मनोज कुमार ने सुभाष स्टेडियम में आयोजित समारोह में सम्मानित किया।
राजू खासा के भाई भीम अवार्डी बिजेंद्र ने बताया कि बताया कि 15वीं विश्व बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप मालदीव में आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता में 71 देशों के बॉडी बिल्डरों ने हिस्सा लिया। जिसमें राजू खासा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। इस दौरान सरोज, संजीत, प्रवीण, प्रशिक्षण राहुल, प्रशिक्षक सीमा, प्रशिक्षक अनिल, प्रशिक्षक पूनम रानी व अन्य मौजूद रहे।