अखिल भारतीय अग्रवाल सभा का भव्य सम्मान समारोह आज दिल्ली में
बीबीएन, 4 जनवरी (निस)
अखिल भारतीय अग्गरवाल संगठन द्वारा 5 जनवरी को अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर जनपथ दिल्ली में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन करवाया जा रहा है, जिसमें देश भर की प्रसिद्ध अग्रवाल समाज की विभूतियों को लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला सम्मानित करेंगे।
यह सम्मान समारोह अग्रवाल सभा की उन विशिष्ट विभूतियों को प्रदान किये जायेंगे, जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में शानदार प्रदर्शन करते हुए समाज का नाम रोशन किया है, इस समारोह में परम पूज्य महामंडलेश्वर गीता मनीषी स्वामी ज्ञाननद भी उपस्थित होंगे। सम्मान प्राप्त करने वालों में को अग्गर गौरव, अग्गर विभूषण, भामाशाह अवॉर्ड, बनारसी दस गुप्ता सेवा पुरस्कार, अग्रश्री सम्मान श्रेणियों में पुरस्कृत किया जायेगा। यह पुरस्कार संगठन द्वारा उन विभूतियों को प्रदान किये जांयेंगे जिन्होंने उद्योग, व्यापार, शिक्षा, कला और पर्यावरण संरक्षण के साथ समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य किये हैं।
इन विभूतियों में देश की प्रसिद्ध दवा निर्माता कंपनी क्योरटेक ग्रुप के सीईओ सुमित सिंगला, पपरदीप मित्तल, डॉ. सुशील गुप्ता, नरेश बंसल, परवीन खंडेलवाल, एन डी गुप्ता, बृजमोहन अग्रवाल, राजेश गुप्ता, राजेश भरका, गिरीश मितल, डॉ रमेश गुप्ता यूएसए, पवन अग्रवाल दिल्ली, मोहिंदर सिंगला, दिनेश गुप्ता, सुभास जिंदल, जजेश गोयल, अनिल मित्तल शामिल हैं। जबकि सभा के आयोजकों में राजीव अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, अनील अग्रवाल, अनिल मित्तल, राजेश गोयल शामिल होंगे।