मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

रामपुर बुशहर काॅलेज में यशपाल जयंती समारोह का भव्य आयोजन

06:56 AM Dec 07, 2024 IST
रामपुर बुशहर के गोविंद बल्लभ पंत मेमोरियल राजकीय पीजी कॉलेज के सभागार में आयोजित ज़िला स्तरीय यशपाल जयंती समारोह में शामिल प्रतिभागी।-हप्र

रामपुर बुशहर, 6 दिसंबर (हप्र)
भाषा एवं संस्कृति विभाग, जिला शिमला एवं गोविंद बल्लभ पंत राजकीय महाविद्यालय रामपुर बुशहर के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय के सभागार में आज जिला स्तरीय यशपाल जयंती समारोह का आयोजन करवाया गया। कार्यक्रम के प्रथम सत्र की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार ओम भारद्वाज ने की तथा महाविद्यालय उप प्राचार्य डाॅ. विद्या बंधु नेगी ने बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में क्रांतिकारी साहित्यकार यशपाल के व्यक्तित्व एवम कृतित्व पर हिमाचल कला, संस्कृति एवम् भाषा अकादमी के सदस्य एवं वरिष्ठ साहित्यकार व शिक्षाविद् डा. सत्यनारायण स्नेही ने पत्र वाचन किया जिस पर विस्तृत परिचर्चा की गई। दूसरे सत्र में बहुभाषी कवि सम्मेलन का आयोजन करवाया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार ओम भारद्वाज, ललित मोहन भारती,वेद प्रकाश शर्मा, नरेन्द्र शर्मा, उमा ठाकुर, सुशील भारती, हितेंद्र शर्मा,धर्मपाल भारद्वाज, डाॅ.सतपाल खुंंद, गगनजीत प्रेमी तथा महाविद्यालय के छात्रों मे अदिती कंसल, प्रिया, साक्षी, प्रीतम आजाद, अमीषा, निर्मला, शिवानी प्रीति शर्मा ने भी इस कवि सम्मेलन में भाग लिया। कार्यक्रम में मंच संचालन डाॅ. जगदीश बाली ने किया। इस मौके पर रूपी सिराज कला मंच द्वारा पर्दा, अखबार में नाम , खुदा और खुद की लड़ाई, धर्म युद्ध महाराज का इलाज, महादान आदि कहानियों का नाट्य मंचन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर जिला भाषा अधिकारी शिमला अनिल हारटा, सहायक लोक सम्पर्क अधिकारी रामपुर बुशहर एम एस नेगी महाविद्यालय के आचार्य नोरबू नेगी, राजेश नेगी, विपन शर्मा व हजारों छात्र उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement