लोकतंत्र की पहली इकाई है ग्राम पंचायत, ज़रूर करें यादगार काम : जयराम ठाकुर
धर्मशाला, 13 अगस्त (निस)
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि ग्राम पंचायतें हमारे लोकतंत्र की पहली इकाई है। कई पंचायतों से मिलकर जिला परिषद का वार्ड बनता हैं। पहले ज़िला परिषद के प्रतिनिधियों के लिये विकास कार्यों के लिये विशेष धनराशि का प्रावधान नहीं था। ठाकुर ने कहा कि जब वे पंचायती राज मंत्री थे तब ज़िला परिषद के सदस्यों ने मांग की कि उनका कार्यक्षेत्र बहुत बड़ा है। उनके चुनाव क्षेत्र के लोगों द्वारा विकास कार्यों के लिए धनराशि की मांग की जाती है लेकिन उनके पास इस तरह की कोई सुविधा नहीं हैं। परिषद के सदस्यों की इस मांग को माना गया और उनके द्वारा विकास कार्य करवाने के लिए धनराशि कोष की व्यवस्था की। जिसके बाद ज़िला परिषद के सदस्यों द्वारा अपने निर्वाचन क्षेत्रों में विकास के लिए धनराशि दी जाने लगी। वह पालमपुर के पार्टी कार्यालय में ज़िला पंचायत सदस्यों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस मौक़े पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजवीर बिंदल, पूर्व विधान सभा अध्यक्ष विपिन परमार समेत पार्टी के अन्य पदाधिकारी और पंचायत परिषद सदस्य उपस्थित रहे। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला।