मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ग्राम पंचायत ने प्रतिभावान खिलाड़ियों का किया सम्मान

08:04 AM Jun 14, 2024 IST
राजकीय उच्च विद्यालय, किरोड़ी में खिलाड़ियों को सम्मानित करते सरपंच तेलू राम व अन्य। -हप्र

हिसार, 13 जून (हप्र)
राजकीय उच्च विद्यालय, किरोड़ी के प्रांगण में राज्य स्तरीय रग्बी फुटबॉल चैंपियनशिप में राजकीय उच्च विद्यालय किरोड़ी की लड़कियों ने तीसरा स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक प्राप्त किया। वीरेंद्र पीटीआई ने बताया कि यह राज्य स्तरीय चैम्पियनशिप जींद के रॉयल स्पोर्ट्स अकादमी में आयोजित की गई थी। बहुत ही संघर्षपूर्ण मैच में इन लड़कियों ने चरखी दादरी को हराकर राज्य में तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन लड़कियों के स्वागत में ग्राम पंचायत द्वारा आज सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें सरपंच तेलू राम ने मेडल व माला पहनाकर उनका सम्मान किया। कोच सोनू व कोच भूरिया को भी सम्मानित किया गया। रेनू ने गतका में नेशनल मेडल, राजगुरु ने गतका में नेशनल मेडल, विक्रम नेशनल मेडल गतका, ज्योति स्टेट मेडल, डोजबॉल व रग्बी फुटबॉल में, नीलम स्टेट मेडल डोजबॉल में, तमन्ना रग्बी फुटबॉल, सोनू स्कूली स्टेट मेडल कबड्डी में, सोनिया स्टेट मेडल रग्बी फुटबॉल में, आशु स्टेट मेडल रग्बी फुटबॉल में, रिंकी स्टेट मेडल, तमन्ना सीनियर स्टेट मेडल रग्बी फुटबॉल में, निधि, मनीषा, अश्विन, राहुल, लक्ष्य आदि ने अपने गांव का व जिले का नाम प्रदेश में चमकाने का कार्य किया है।
इस मौके पर धर्मपाल मास्टर, राजेश, फूल चंद, बलवान, ईश्वर, राकेश, ऋतिक आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement