मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

शिकायत निवारण में अहम भूमिका निभा रहा ग्राम दर्शन पोर्टल

08:52 AM Nov 25, 2023 IST

चरखी दादरी, 24 नवंबर (हप्र)
ग्राम दर्शन पोर्टल सरकार की एक व्यापक, सहभागी, पारदर्शी और जवाबदेह पहल है। इसका उद्देश्य निर्वाचित प्रतिनिधियों, सरकार और ग्रामीण निवासियों के बीच संबंध स्थापित करना है। यह पोर्टल ग्रामीणों को अपनी मांग, शिकायत व सुझाव देने का एक सुविधाजनक एवं सरल माध्यम है।
उपायुक्त मनदीप कौर ने बताया कि ग्रामीण इलाके में रहने वाले लोग अब सरकार को विकास कार्यों संबंधी मांग, शिकायत और सुझाव सीधे ऑनलाइन माध्यम से दे सकते हैं। हरियाणा सरकार द्वारा इसके लिए ऑनलाइन ग्रामदर्शन डॉट हरियाणा डॉट जीओवी डॉट आईएन पोर्टल शुरू किया गया है। पोर्टल पर सुझाव/शिकायत की जानकारी आवेदक को मोबाइल एसएमएस के माध्यम से मिलेगी। आवेदक को अपडेट सूचना एसएमएस से मिलती रहेगी।

Advertisement

Advertisement