मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सरकार की गलत नीतियों से अनाज मंडियां बर्बादी के कगार पर : गर्ग

08:53 AM Aug 04, 2024 IST
रोहतक में शनिवार को पत्रकारों से बातचीत करते प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग। -निस

रोहतक/ गोहाना (सोनीपत), 3 अगस्त (निस/हप्र)
हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने आरोप लगाया कि सरकार की गलत नीतियों से प्रदेश की मंडियां बर्बादी के कगार पर हैं। भाजपा सरकार में हरियाणा में व्यापार व उद्योग पूरी तरह से पिछड़ता जा रहा है। सरकार ने नए-नए टैक्स लगाकर व टैक्सों में बढ़ोतरी करके जनता की जेबों पर डाका डाला है। सरकार ने नोटबंदी करके पहले देश की जनता को लाइनों में लगा दिया और फिर देश की आम जनता पर आम उपयोग में आने वाली वस्तुओं जिस पर पांच प्रतिशत वेट कर था, उसे जीएसटी के तहत 28 प्रतिशत जीएसटी लगाकर आर्थिक बोझ डाला है। शनिवार को हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष बजरंग गर्ग पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा में व्यापार व उद्योगों की समस्या का समाधान के लिए 11 अगस्त को पानीपत में राज्य स्तरीय व्यापारी प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पूरे प्रदेश से व्यापारी हिस्सा लेंगे। वहीं गोहाना में बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा में लगातार व्यापार व उद्योग पिछड़ने के कारण बेरोजगारी बढ़ रही है। बेरोजगारी के कारण युवा पीढ़ी लगातार प्रदेश में नशे के दलदल में धंसती जा रही है। इस अवसर पर व्यापार मंडल संरक्षक रामधन भारती, रामधारी जिंदल, प्रदेश महासचिव रमेश खुराना, मंडी प्रधान विनोद सहरावत, सत्यनारायण मित्तल, विकास जैन, रामनिवास गुप्ता, विनोद जैन, अनुज बंसल, विनोद अग्रवाल, समेत अनेक व्यापारी प्रतिनिधि मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement