मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

नीट में ग्रेस मार्क्स : 1500 अभ्यर्थियों के परिणाम की समीक्षा के लिए समिति गठित

07:28 AM Jun 09, 2024 IST
एनटीए के महानिदेशक सुबोध कुमार सिंह
Advertisement

नयी दिल्ली, 8 जून (एजेंसी)
मेडिकल प्रवेश परीक्षा ‘नीट-यूजी’ में अंक बढ़ाए जाने के आरोपों के बीच राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने शनिवार को कहा कि शिक्षा मंत्रालय ने ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1,500 से अधिक अभ्यर्थियों के परिणामों की समीक्षा के लिए चार सदस्यीय एक समिति गठित की है। एनटीए ने किसी भी अनियमितता का खंडन करते हुए कहा है कि एनसीईआरटी पाठ्य पुस्तकों में बदलाव और परीक्षा केंद्र में समय जाया होने के लिए दिए गए ग्रेस मार्क्स विद्यार्थियों के अधिक अंक आने की वजह हैं।
इस मुद्दे ने राजनीतिक रंग भी ले लिया है। आम आदमी पार्टी ने कोर्ट की निगरानी में एसआईटी जांच की मांग की है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि पर्चा लीक, धांधली और भ्रष्टाचार कई परीक्षाओं का अभिन्न अंग बन गए हैं। महाराष्ट्र सरकार ने परीक्षा को रद्द करने की मांग करते हुए आरोप लगाया कि नतीजों में राज्य के छात्रों के साथ अन्याय हुआ है। महाराष्ट्र के चिकित्सा शिक्षा मंत्री हसन मुश्रीफ ने कहा, ‘शायद नीट की परीक्षा पैसे लेकर आयोजित की गई।’
आरोप लगाया जा रहा है कि छह परीक्षा केंद्रों पर वक्त जाया होने की भरपाई के लिए दिए गये ग्रेस मार्क्स के कारण अन्य अभ्यर्थियों के अवसर प्रभावित हुए हैं। ये केंद्र मेघालय, चंडीगढ़, हरियाणा के बहादुरगढ़, छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा और बालोद, गुजरात के सूरत में थे। गत 4 जून को घोषित परीक्षा परिणाम में 67 अभ्यर्थियों ने पहला स्थान प्राप्त किया है, जिनमें से छह हरियाणा के एक ही केंद्र से हैं।
एनटीए के महानिदेशक सुबोध कुमार सिंह ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘1500 से ज्यादा अभ्यर्थियों के नतीजों की समीक्षा के लिए यूपीएससी के पूर्व अध्यक्ष की अध्यक्षता वाली समिति एक हफ्ते में सिफारिशें पेश करेगी और इन अभ्यर्थियों के नतीजों में संशोधन किया जा सकता है।’ उन्होंने कहा कि ग्रेस मार्क्स दिए जाने से परीक्षा के योग्यता मानदंड पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है और प्रभावित अभ्यर्थियों के परिणामों की समीक्षा से प्रवेश प्रक्रिया पर कोई असर नहीं पड़ेगा। यह पूछे जाने पर कि क्या कुछ छात्रों के लिए परीक्षा दोबारा आयोजित की जाएगी, एनटीए महानिदेशक ने कहा कि इसका निर्णय समिति की सिफारिशों के आधार पर किया जाएगा।
सवालों का जवाब दे सरकार
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘पहले नीट परीक्षा का पेपर लीक हुआ और अब छात्रों का आरोप है कि इसके परिणाम में भी भ्रष्टाचार हुआ है।... सरकार लाखों छात्रों की आवाज को अनसुना क्यों कर रही है? छात्र-छात्राओं को नीट परीक्षा के परिणाम में धांधली से जुड़े वाजिब सवालों के जवाब चाहिए।’
बड़ी धांधली का संकेत सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘एक ही परीक्षा केंद्र से कई लोगों के एक साथ पूरे नंबर आना, एक बड़ी धांधली की ओर संकेत करता है। भाजपा के शासन में परीक्षाएं- पेपर लीक कराने, सेंटर के साथ साठगांठ करने और परिणाम अपने अनुसार कराने जैसे धंधे का रूप धारण करती जा रही हैं।’

Advertisement
Advertisement
Advertisement