मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

GPS ने दिया धोखा... गलत रास्ता बताया, पुल से कार रामगंगा नदी में गिरी, तीन की मौत

03:35 PM Nov 24, 2024 IST
पुल से नीचे गिरी कारण। फोटो स्रोत X/@ubidemocracy

बरेली, 24 नवंबर (पीटीआई)

Advertisement

Google Map: बरेली में रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की जान चली गई। यह हादसा उस समय हुआ जब उनकी कार एक निर्माणाधीन पुल से गिरकर रामगंगा नदी (Ramganga River) में समा गई। यह घटना सुबह करीब 10 बजे खलपुर-दातागंज मार्ग (Khalpur-Dataganj Road) पर हुई।

दरअसल, चालक ने जीपीएस नेविगेशन (GPS Navigation) लगाया हुआ था। चालक जीपीएस के दिखाए रास्ते पर ही कार चला रहा था। लोकेशन के आधार पर चालक कार को पुल पर ले गया, लेकिन पुल का एक हिस्सा इस साल आई बाढ़ के कारण नदी में गिर चुका था, लेकिन इस बदलाव को जीपीएस मैप में अपडेट नहीं किया गया था। पुल पर कोई सुरक्षा बैरिकेड या चेतावनी संकेत (Safety Barriers/Warning Signs) नहीं होने से ड्राइवर को खतरे का अंदाजा नहीं हुआ और कार रामगंगा नदी में जा गिरी।

Advertisement

क्षेत्राधिकारी (Circle Officer) आशुतोष शिवम ने बताया, "बाढ़ के कारण पुल का अगला हिस्सा टूट गया था, लेकिन इसका अपडेट जीपीएस में नहीं था। तेज़ रफ्तार कार टूटे हुए हिस्से पर पहुंच गई और नदी में गिर गई। सुरक्षा संकेतों की कमी ने इस हादसे को और गंभीर बना दिया।"

बरेली और बदायूं के दातागंज थाना क्षेत्र (Dataganj Police Station) की पुलिस टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। कार और उसमें फंसे शवों को नदी से बाहर निकाला गया। शवों को पोस्टमॉर्टम (Post-Mortem) के लिए भेज दिया गया है। मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, और मामले की जांच जारी है।

इस हादसे ने निर्माणाधीन पुलों और उनके आसपास की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय प्रशासन को जल्द से जल्द ऐसे स्थानों पर चेतावनी संकेत और सुरक्षा बैरिकेड लगाने की आवश्यकता है, ताकि भविष्य में इस प्रकार के हादसों को रोका जा सके।

 

Advertisement
Tags :
Bareilly Road AccidentCar falls from bridgeGoogle MapHindi NewsUP newsUP Road Accidentwrong Google Mapकार पुल से गिरीगलत गूगल मैपगूगल मैपबरेली सड़क हादसायूपी सड़क हादसायूपी समाचारहिंदी समाचार