मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गोविंदाचार्य ने शोध कार्यों के लिए आयुष विश्वविद्यालय को सराहा

02:13 PM Sep 01, 2021 IST

कुरुक्षेत्र, 31 अगस्त (हप्र)

Advertisement

प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता केएन गोविंदाचार्य ने आयुष विश्वविद्यालय के रिसर्च एंड इनोवेशन विभाग द्वारा आयुर्वेद पर किये जा रहे शोध कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि आयुष विश्वविद्यालय में आयुर्वेद पर किये जा रहे शोध से देश की अन्य आयुर्वेदिक संस्थाओं को भी प्रेरणा मिलेगी। आचार्य चरक ने चरक संहिता की रचना की है, जिसमें रोगों की चिकित्सा व स्वस्थ रहने के नियमों का उल्लेख है। अगर आयुर्वेदिक औषधियों पर निरंतर शोध किया जाए, तो निश्चित रूप से भारत आयुर्वेद में वैश्विक हब बनकर उभरेगा। गोविंदाचार्य ने ये बातें मंगलवार को आयुष विश्वविद्यालय में आयुर्वेदिक औषधियों पर शोध के लिए बनी रिसर्च एंड इनोवेशन विभाग के अवलोकन के दौरान कही।

विश्वविद्यालय पहुंचने पर कुलपति डॉ. बलदेव कुमार ने केएन गोविंदाचार्य का स्वागत किया और कुरुक्षेत्र दर्शन के लिए उनके साथ आए दर्शनार्थियों को औषधीय पौधे बांटे गए। इस अवसर पर मातृभूमि सेवा मिशन के संस्थापक श्रीप्रकाश मिश्र, डीएन अशीष मेहता, सन्तराम, डॉ. सुरेंद्र विष्ठ और विकास शर्मा, अतुल गोयल, सुरेंद्र सहरावत, कर्नल एसएन शर्मा व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।  

Advertisement

Advertisement
Tags :
कार्योंगोविंदाचार्यविश्वविद्यालयसराहा