राज्यपाल 13 को मेवात दौरे पर करेंगे जनसंवाद
गुरुग्राम, 9 जून (हप्र)
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय 13-14 जून को मेवात के दौरे पर रहते हुए जनसमस्याएं सुनेंगे और अधिकारियों को उनके समाधान का निर्देश देंगे। राज्यपाल का यह पहला ऐसा जनसंवाद कार्यक्रम है, जिसमें वे लोगों से मिलेंगे उनकी समस्याएं सुनेंगे। जिले नूंह में सबसे ज्यादा दिक्कत बिजली और पानी सप्लाई की है। राज्यपाल के दौरे के कारण अधिकारी अब इस समस्या को भी सुलझाने में लगे हुए हैं। इलाके में दिल्ली-अलवर मार्ग को ठीक किया जा रहा है, यहां पर बड़े-बड़े गड्ढे होने की वजह से हालात खराब हैं। उपायुक्त प्रशांत पंवार ने शुक्रवार को राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के आगमन को लेकर उपमंडल फिरोजपुर झिरका के गांव पाटखोरी में समस्त तैयारियां का जायजा लिया। राज्यपाल पाटखोरी में लोगों के साथ जनसंवाद कार्यक्रम करेंगे। हेलीपैड से लेकर मंच तक संपूर्ण व्यवस्था का गहनता से निरीक्षण किया गया।
राज्यपाल पाटखोरी स्कूल मेें स्मार्ट क्लास रूम का उद्घाटन करेंगे। उपायुक्त प्रशांत पंवार ने बिजली, पानी को लेकर संबंधित विभाग की समीक्षा बैठक की। उपायुक्त ने बताया कि राज्यपाल 13 जून को प्रात:11 बजे घासेड़ा में रक्तदान शिविर का उद्घाटन करेंगे तथा लोगों की जन समस्या सुनेंगे। इसके बाद 14 जून को उपमंडल फिरोजपुर झिरका के पाटखोरी स्कूल में लोगों की समस्याएं सुनेंगे तथा कार्यक्रम के पश्चात अलाफियां अस्पताल मांडीखेड़ा का दौरा करेेंगे। इस अवसर पर डीएचबीवीएन के एसई जोगिन्द्र हुड्डा, जनस्वास्थ्य विभाग के एसई श्रीकृष्ण, कार्यकारी अभियंता डीएचबीवीएन नूंह रणबीर सिंह, जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता दीपेन्द्र सिंह, सिंचाई विभाग से जगदीश चंद सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।