लुधियाना, 14 जनवरी (निस)इस बार गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को पंजाब में राजकीय समारोह लुधियाना में होगा। पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया उस दिन राष्ट्रीय ध्वज यहां फहरायेंगे। जबकि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान फरीदकोट, पंजाब विधानसभा सभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवा एसएएस नगर में जय किशन रूप नगर में ध्वजारोहण करेंगे। वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा संगरुर में, कैबिनेट मंत्री बलजीत कौर बरनाला में, कुलदीप धालीवाल गुरदासपुर में, स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह मोगा में तथा हरदीप सिंह मूंडिया बठिंडा में राष्ट्रीय झंडा फहराने का दायित्व निभायेंगे।