मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Governor vs Government: विधेयकों को मंजूरी देने से इन्कार करने का मामला, SC ने केंद्र व राज्यपालों से मांगा जवाब

12:09 PM Jul 26, 2024 IST

नयी दिल्ली, 26 जुलाई (भाषा)

Advertisement

Governor vs Government: सुप्रीम कोर्ट ने विधेयकों को मंजूरी देने से इन्कार करने और उन्हें राष्ट्रपति के विचारार्थ भेजने के खिलाफ दायर पश्चिम बंगाल एवं केरल की अलग-अलग याचिकाओं पर केंद्र और दोनों राज्यों के राज्यपालों के सचिवों से शुक्रवार को जवाब मांगा।

मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति जे बी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ ने केंद्रीय गृह मंत्रालय और दोनों राज्यपालों के सचिवों को नोटिस जारी किए।

Advertisement

केरल की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता के के वेणुगोपाल ने कहा कि उन्होंने विधेयकों को राष्ट्रपति के पास विचार करने के लिए भेजने के राज्यपाल के फैसले को चुनौती दी है।

इसी तरह, पश्चिम बंगाल की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ताओं अभिषेक सिंघवी और जयदीप गुप्ता ने कहा कि जब भी मामला उच्चतम न्यायालय में सूचीबद्ध होता है, राज्यपाल कार्यालय विधेयकों को राष्ट्रपति के पास भेज देता है।

Advertisement
Tags :
Governor vs GovernmentHindi NewsKerala GovernorSupreme CourtWest Bengal Governorकेरल राज्यपालपश्चिम बंगाल राज्यपालराज्यपाल बनाम सरकारसुप्रीम कोर्टहिंदी समाचार