राज्यपाल ने किया रामलीला का उद्घाटन
रोहतक, 20 अक्तूबर (हप्र)
हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि भगवान रामचंद्र मर्यादा पुरुषोत्तम हैं जिन्होंने एक बेटे के रूप में, एक पति के रूप में और एक राजा के रूप में पूरे देश में एक आदर्श रूप में उदाहरण पेश किया। उन्होंने कहा कि पट्टा अभिषेक के समय भगवान राम का जो मन था वही मन उस समय था जब उन्हें वनवास मिला। उन्होंने समाज के सामने एक आदर्श प्रस्तुत किया। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय शुक्रवार देर शाम श्री रामलीला उत्सव कमेटी रोहतक द्वारा पुरानी आईटीआई ग्राऊंड पर आयोजित रामलीला महोत्सव एवं दशहरा मेला का उद्घाटन करने के बाद उपस्थित जन को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, सिरसा की सांसद सुनीता दुग्गल, समाजसेवी उद्योगपति विजय तायल, उद्योगपति सुशील बंसल, सुरेश गुप्ता व समाजसेवी दिनेश गुप्ता, उत्सव कमेटी के संरक्षक व प्रसिद्ध समाज सेवी उद्योगपति राजेश जैन, प्रधान सुभाष तायल ने फीता काटकर रामलीला का उद्घाटन किया व रामलीला का शुभारंभ किया।