राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया लुधियाना में फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज
लुधियाना, 23 जनवरी (निस)
राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल आज पंजाब कृषि विश्वविद्यालय के खेल मैदान में हुई। जिलाधीश जतिंदर जोरवाल ने परेड की अध्यक्षता की और ध्वजारोहण किया। उन्होंने परेड कमांडर सहित मार्च पास्ट में भाग लेने वाली टुकड़ियों की सलामी ली। पंजाब पुलिस, पंजाब होम गार्ड और एनसीसी अधिकारी आकृति जैन के नेतृत्व में स्काउट इसमें शामिल हुए। फुल ड्रेस रिहर्सल के तुरंत बाद जिलाधीश ने राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए स्टेडियम में अधिकारियों के साथ बैठक बुलाई। उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया 26 जनवरी को इसी मैदान में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगे व राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। मार्च पास्ट के बाद 26 विभिन्न सरकारी स्कूलों के 900 विद्यार्थियों तथा बी.वी.एम. के विद्यार्थियों द्वारा भव्य सामूहिक शारीरिक प्रशिक्षण प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।