मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

राज्यपाल दत्तात्रेय ने 62 कारों के काफिले को दिखाई हरी झंडी

10:53 AM Sep 28, 2023 IST

चंडीगढ़, 27 सितंबर (ट्रिन्यू)
हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने बुधवार को यहां टीम फायर फोक्स द्वारा आयोजित नजीर हुसैन मेमोरियल ड्राइव हिमालयन रैली रूट के 40वीं वर्षगांठ के मौके पर 62 कारों के काफिले को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में देशभर के विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागियों ने भाग लिया।
राज्यपाल ने नज़ीर हुसैन मेमोरियल ड्राइव हिमालयन रैली रूट की सराहना करते हुए कहा, इस ड्राइव की शुरुआत चंडीगढ़ से होकर मनाली, मनाली से जिस्पा, जिस्पा से लेह, लेह से पैंगोंग, पैंगोंग से त्सोकार, त्सोकार से मनाली तक जाएगी। हिमालयन ड्राइव द्वारा दुनिया की सबसे ऊंची मोटरयात्री सड़क उमलिंग ला पर जाने का एक विश्व रिकॉर्ड बनाने का प्रयास भारत को नयी ऊंचाई तक ले जाएगा।
उन्होंने कहा कि नज़ीर हुसैन मेमोरियल ड्राइव हिमालयन रैली जैसे शानदार रोमानंचिक आयोजनों से हिमालय और लद्दाख की तरफ मार्ग में आने वाले राज्यों की सुंदरता को प्रदर्शित एवं जानकारी हासिल करने के अवसर प्राप्त होते हैं।

Advertisement

Advertisement