For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

गांवों के सशक्तीकरण एवं विकास के लिए सरकार के नायाब फैसले : योगेन्द्र राणा

08:11 AM Jul 04, 2024 IST
गांवों के सशक्तीकरण एवं विकास के लिए सरकार के नायाब फैसले   योगेन्द्र राणा
करनाल में जिलाध्यक्ष योगेन्द्र राणा बुधवार को ग्रामीणों के बीच। -हप्र
Advertisement

करनाल, 3 जुलाई (हप्र)
भाजपा जिलाध्यक्ष योगेन्द्र राणा ने असंध विधानसभा के बल्ला मंडल के गांव पधाना एवं रिसालवा में ग्रामीणों को पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की करनाल लोकसभा में भारी जीत का श्रेय कार्यकर्ताओं को देते हुए उनका आभार भी प्रकट किया। ग्रामीणों ने जिलाध्यक्ष का स्वागत किया।
उनके समक्ष कई मांगें रखी, जिन पर जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा ने आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को सरकार के पास पहुंचाकर पूरा करवाया जाएगा। जिलाध्यक्ष योगेन्द्र राणा ने बताया कि हरियाणा की नायब सैनी सरकार ने गांवों के विकास व पंचायतों के सशक्तीकरण के लिए नायाब फैसले लिए हैं, सरपंच अब बिना ई टेंडरिंग से 21 लाख रुपए तक का विकास कार्य करवा सकते हैं। जबकि पहले वे 5 लाख रुपए तक का ही काम करवा सकते थे। विकास कार्य के लिए जो एस्टीमेट सरपंच बनाकर पोर्टल पर अपलोड करने के10 दिन के अंदर पास हो जाएगा, जिससे काम में तेजी आएगी। इस मौके पर बल्ला मंडल अध्यक्ष अमित राणा, शक्ति केंद्र प्रमुख नाथी राम, ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष जय भगवान जांगड़ा, कंवरपाल राणा, ग्राम रिसालवाँ से सरपंच दिलीप सोलगर, गांव पधाना से सरपंच रणधीर, ब्रह्मानंद, रमेश, रामपाल, रामफल, सूरजभान लंबरदार, राजेश, केहर सिंह फौजी, बूथ अध्यक्ष अमन, संजीव खटक, प्रदीप, जय कुमार, रणदीप, देशराज व अन्य गांव के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×