सरकार के कड़े फैसलों का 70 प्रतिशत आबादी पर नहीं होगा असर : सीएम
ज्ञान ठाकुर/हप्र
शिमला, 25 नवंबर
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज शिमला में एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि उनकी सरकार द्वारा लिए जा रहे कड़े फैसलों का राज्य की 70 प्रतिशत आबादी पर कोई असर नहीं पड़ेगा। सूक्खु ने आरोप लगाया कि पिछली भाजपा सरकार ने गरीबों का हक साधन संपन्न वर्ग को दे दिया और मुफ्त की योजनाओं के तहत सिर्फ रेवड़ियां बांटीं। उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस सत्ता में आई, तो प्रदेश का खजाना खाली था और चुनाव से छह महीने पहले भाजपा ने 900 से ज्यादा संस्थान खोल दिए थे। अब कांग्रेस सरकार जनता की आवश्यकता के अनुसार नए स्कूल खोलने का कार्य करेगी। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर अपनी सरकार के खिलाफ चलाए जा रहे दुष्प्रचार का भी जिक्र किया, जिसमें उन्हें ‘टॉयलेट टैक्स’ और ‘समोसा पॉलिटिक्स’ का शिकार बताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के व्यक्तिगत हमलों का कोई असर नहीं पड़ेगा। सुक्खू ने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी सरकार कड़े फैसले लेकर प्रदेश के हित में काम कर रही है और सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में व्यापक सुधार किए जा रहे हैं। 800 ‘इंस्टीट्यूशन ऑफ एक्सीलेंस’ स्थापित किए जा रहे हैं और आईजीएमसी शिमला में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त, ग्रामीण इलाकों में भी समृद्धि लाने के लिए काम किया जा रहा है।
इसके बाद, मुख्यमंत्री ने कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र में 43.37 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी। इनमें 20.26 करोड़ रुपये की लागत से जिला परिषद भवन का लोकार्पण, 21.36 करोड़ रुपये से निर्मित महाविद्यालय भवन और 1.75 करोड़ रुपये से बने साइंस ब्लॉक का उद्घाटन शामिल है। साथ ही, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटी में 10 बिस्तरों की सुविधा और नए पुलिस चौकी के निर्माण की भी घोषणा की। ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के आशीर्वाद से कसुम्पटी क्षेत्र में विकास की कई परियोजनाओं पर काम चल रहा है और दो वर्षों में इस क्षेत्र के लिए 40 करोड़ रुपये की सड़क निर्माण राशि स्वीकृत की गई है।