For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सरकार की प्राथमिकता, जन समस्याओं का समाधान : पंवार

08:17 AM Nov 30, 2024 IST
सरकार की प्राथमिकता  जन समस्याओं का समाधान   पंवार
हिसार में आयोजित जिला लोक संपर्क एवं जन परिवाद समिति की बैठक में समस्याओं पर चर्चा करते कैबिनेट मंत्री कृष्णलाल पंवार। -हप्र
Advertisement

हिसार, 29 नवंबर (हप्र)
जिले की जनता की समस्याओं के समाधान के लिए विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला लोक संपर्क एवं जन परिवाद समिति की मासिक बैठक आयोजित की गई। स्थानीय लघु सचिवालय के जिला सभागार में आयोजित इस बैठक में 19 में से 13 शिकायतों का मौके पर समाधान किया गया, जबकि शेष 6 शिकायतों को अगली बैठक तक लंबित रखते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी विभागीय प्रतिनिधि बैठक में अनिवार्य रूप से शामिल हों। लंबित शिकायतों का निपटारा प्राथमिकता से किया जाएगा।
बैठक में विधायक विनोद भयाना, विधायक रणधीर पनिहार और उपायुक्त अनीश यादव मौजूद थे।

Advertisement

प्रमुख शिकायतें

गांव शिकारपुर : राशन वितरण में अनियमितता की शिकायत पर एसडीएम की अध्यक्षता में जांच समिति गठित करने के आदेश।
अर्बन एस्टेट-2, हिसार : सहकारी समिति से संबंधित शिकायत पर नलवा विधायक रणधीर पनिहार की अध्यक्षता में जांच के निर्देश।
गांव मुगलपुरा : स्वच्छ पेयजल की कमी की शिकायत पर जन स्वास्थ्य विभाग को एक सप्ताह में पानी उपलब्ध कराने का आदेश।
अर्बन एस्टेट-2 : अवैध कॉलोनी की शिकायत पर एसडीएम, जिला नगर योजनाकार, और अन्य अधिकारियों की समिति से जांच के निर्देश।
मुल्तानी चौक : पशु डेयरी से संबंधित शिकायत पर नियमानुसार कार्रवाई के आदेश।
आजाद नगर : प्लॉट मालिकाना हक बदलने की शिकायत पर समिति गठित कर जांच के निर्देश।

Advertisement
Advertisement
Advertisement