मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

एचएसजीपीसी चुनाव को लेकर सरकार की मंशा ठीक नहीं : सुखविंद्र सिंह

08:46 AM Jan 02, 2024 IST
सिरसा में सोमवार को पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हरियाणा सत्कार सभा के प्रदेशाध्यक्ष सुखविंद्र सिंह खालसा। -हप्र

सिरसा, 1 जनवरी (हप्र)
हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी (एचएसजीपीसी) के चुनावों को लेकर सरकार की मंशा ठीक नहीं है। वोटिंग लिस्ट में सरकार के इशारे पर भारी धांधली की गई है। सरकार ने हाल ही में बनाई जा रही सिख संगत की वोटों में से आधे से अधिक वोटें फर्जी बनाकर गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटियों में हस्तक्षेप का कुप्रयास किया है, जिसे किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उक्त आरोप हरियाणा सत्कार सभा के प्रदेशाध्यक्ष सुखविंद्र सिंह खालसा ने गुरुद्वारा दसवीं पातशाही में आयोजित पत्रकार वार्ता में पत्रकारों से बातचीत करते लगाये।
सुखविंद्र सिंह ने बताया कि हरियाणा में सिख समाज की कुल 5 से 6 लाख वोटें हैं। हाल ही में सरकार की ओर से सिख समाज के लोगों की वोटर सूचियां तैयार की गई है, जिसमें आधे से अधिक वोट फर्जी है। खालसा ने बताया कि अभी दो से ढाई लाख वोटें बनी है, लेकिन उनमें से आधे से अधिक वोट फर्जी हैं। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन थी कि जो व्यक्ति सिखी का ज्ञाता होगा, केशधारी होगा और गुरुग्रंथ साहिब को समर्पित होगा, उसे ही वोट बनवाने का अधिकार है, लेकिन सरकार ने अफसरशाही को आदेश देकर ऐसे लोगों के वोट बना दिए, जो सिख नहीं है और दूसरे धर्मों को भी मानते हैं। सुखविंद्र सिंह खालसा ने कहा कि सरकार अपने नुमाइंदे प्रबंधन कमेटियों में लाकर गुरुघरों की पवित्रता को भंग करना चाहती है, जिसे सिख समाज कभी बर्दाश्त नहीं करेगा।

Advertisement

Advertisement