मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मिलेट्स खेती का दायरा बढ़ाने पर सरकार का फोकस : कंवर पाल

06:54 AM Jul 08, 2023 IST

छछरौली, 7 जुलाई (निस)
स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने जगाधरी हलके के अंतर्गत गांव सलेमपुर बांगर, गनौली, बहादुरपुर में पहुंचकर नागरिकों की समस्याएं सुनते हुए नागरिकों द्वारा बताई गई समस्याओं का समाधान करने को अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जा रहा है, वह अपने क्षेत्र की जनता के बीच हर समय रहते हैं, पूरे जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में हजारों करोड़ रुपए की लागत से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत देश की जनता के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आमजन से आह्वान किया है कि वे मोटे अनाज यानि मिलेट्स को अपनी डाइट में शामिल करें। मिलेट्स यानी मोटा अनाज सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। भोजन में मोटे अनाज का अपना अलग महत्व है जैसे बाजरा, कैल्शियम से भरा होता है, ज्वार में पोटेशियम और फास्फोरस होता है, और कंगनी में फाइबर होता है जबकि कोदो आयरन से भरपूर होता है। कंवरपाल ने बताया कि कम पानी, उर्वरक और कीटनाशकों के साथ कम उपजाऊ मिट्टी में भी मिलेट्स को उगाया जा सकता है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
‘सरकारदायराबढ़ानेमिलेट्स