For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

सरकारों ने बाघापुराना के विकास पर ध्यान नहीं दिया : हंसराज हंस

08:34 AM May 08, 2024 IST
सरकारों ने बाघापुराना के विकास पर ध्यान नहीं दिया   हंसराज हंस
मोगा के विधानसभा हलका बाघापुराना में मंगलवार को फरीदकोट लोकसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार हंसराज हंस लोगों की समस्याएं सुनते हुए। -निस
Advertisement

मोगा, 7 मई (निस)
मोगा का विधानसभा हलका बाघापुराना काफी पुराना तथा बड़ा हलका है। जनता ने इस क्षेत्र से कई नेताओं को विधानसभा व लोकसभा तक पहुंचाया, लेकिन फिर भी नेताओं या तत्कालीन सरकारों ने हलके की तरक्की की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया। इस कारण आज भी जिले का सबसे बड़ा विधानसभा हलका बाघापुराना विकास के पक्ष से मजबूत नहीं है। उक्त विचार लोकसभा हलका फरीदकोट के भाजपा उम्मीदवार हंसराज हंस ने बाघापुराना में पार्टी के मंडल अध्यक्ष दीपक तलवाड़ के नेतृत्व में भारी इकट्ठ को संबोधित करते हुए प्रकट किए। इस अवसर पर प्रदीप तलवाड़, सुरिंदर पाल नत्था, नवदीप तलवाड़, कुलदीप सिंह, विनोद गुंबर, हंसराज, ममता सिंगला, पल्लवी, सोनिया, मंगत राय शर्मा, प्रेम पाल, दविंदर कुमार, सुखदेव सिंह, शैरी भाटिया, पंकज अरोड़ा, पार्टी के जिला महामंत्री व पूर्व एस.पी. मुख्तयार सिंह, महामंत्री विक्की सितारा, महामंत्री राहुल गर्ग, महिला मोर्चा की प्रदेश नेता सरपंच मनिंदर कौर सलीना, भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजन सूद, महामंत्री कशिश धमीजा, मंडल अध्यक्ष अमित गुप्ता, उपाध्यक्ष सोनी मंगला के अलावा काफी संख्या में इलाकावासी उपस्थित थे।
हंसराज हंस ने कहा कि पिछली सरकारों ने यहां के लोगों की भलाई की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि नगर कौंसिल बाघापुराना द्वारा करोड़ों रुपए खर्च करने के बावजूद लोगों की मुश्किलों का हल नहीं हुआ है।
इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष डा. सीमांत गर्ग ने कहा कि आज तक क्षेत्र से जितने भी सांसद रहे हैं उनकी पार्टी की केंद्र में सरकार न होने के कारण वे लोगों की मांग को अमलीजामा नहीं
पहना सके।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×