मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सरकार का 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाने का दावा खोखला : आप

07:54 AM Aug 12, 2023 IST

रोहतक, 11 अगस्त (निस)
आम आदमी पार्टी ने बिजली आंदोलन के तहत गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा क्षेत्र के गांव भालौठ में ग्रामीणों से जनसंपर्क कर पार्टी की नीतियों बारे अवगत कराया। आप पार्टी के जिला उपाध्यक्ष नवीन सांपला ने कहा कि आज सरकार की नीतियों से हर वर्ग परेशान है। ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में बिजली के अघोषित कटों से जहां लोग पहले ही परेशान हैं, वहीं सरकार द्वारा बिजली के दामों में बेहताशा वृद्धि कर लोगों की कमर तोड़ दी गई है। इतना ही नहीं किसान बिजली कनेक्शन के लिए पिछले कई साल से दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं, लेकिन सरकार कुंभकर्णी नींद सो रही है। भाजपा सरकार का लोगों को 24 घंटे बिजली देने का दावा खोखला साबित हुआ है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली एवं पंजाब में फ्री बिजली का जो वादा जनता से किया है, वह पूरा करके दिखाया है। इसी को देखते हुए लगातार हरियाणा प्रदेश में आप पार्टी का ग्राफ बढ़ रहा है। उन्होंने दावा किया कि 2024 में हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी और जीरो बिजली के बिल के साथ 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाई जाएगी। इस अवसर पर प्रदेश युवा सह सचिव अरुण योगी, चांद भालौठ, अमित फौगाट, अंकुर, सुमित बोहर प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement