मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सरकार की कृषि नीति से नहीं रुकेंगी किसानों की आत्महत्याएं : मजीठिया

06:54 AM Sep 19, 2024 IST
पटियाला में बुधवार को शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रमजीत मजीठिया राकेश पराशर को पार्टी में शामिल करवाने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुये। -निस

संगरूर/राजपुरा, 18 सितंबर (निस)
शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा कि सरकार ने जो कृषि नीति बनाई है, उसमें ऐसा कुछ भी नहीं है, जिससे किसानों की आत्महत्या रुकेगी या भूजल स्तर में सुधार होगा। उन्होंने कहा कि यह नीति अमरेंद्र सिंह सरकार के समय भी लाई गई थी, लेकिन तब भी न तो किसानों का कर्ज माफ हुआ और न ही उनकी आत्महत्याएं रुकीं। बिक्रम सिंह मजीठिया एडवोकेट राजेश पराशर की शिरोमणि अकाली दल में वापसी के मौके पर आज पटियाला में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। राजेश पराशर कुछ समय पहले भाजपा में शामिल हो गए थे। मजीठिया ने आगे कहा कि दाल और मक्का पर पंजाब के मुख्यमंत्री ने एमएसपी की घोषणा तो की थी लेकिन आज तक किसानों को एमएसपी दी नहीं गयी। उन्होंने कहा कि इस नीति में किसानों का कर्ज कम करने के बारे में कुछ भी नहीं कहा गया है और न ही किसानों या खेत मजदूरों को कोई फायदा होने वाला है।

Advertisement

Advertisement