फंसे लोगों को निकालना सरकार की प्राथमिकता : जयराम
शिमला, 11 अगस्त (निस)
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि किन्नौर जिले में निगुलसेरी के थाच नाले के पास हुए भूस्खलन में फंसे लोगों को निकालना सरकार की पहली प्राथमिकता है। इसके लिए सरकार की ओर से हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं और एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आईटीबीपी, सेना तथा अन्य राहत व बचाव एजेंसियों ने राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिए गए हैं। हालांकि पहाड़ से अभी भी पत्थर गिर रहे है, जिससे लगातार बाधा आ रही है। मुख्यमंत्री बुधवार को विधानसभा में निगुलसेरी हादसे पर अपना वक्तव्य दे रहे थे। मुख्यमंत्री ने इस हादसे पर दुख जताया और कहा कि हादसे की चपेट में आई एचआरटीसी की बस के चालक और परिचालक सहित छह लोगों को बचाया गया है। हालांकि ये लोग अभी सदमे के कारण ब्यान देने की स्थिति में नहीं हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सेना ने भी इस हादसे में राहत व बचाव कार्य के लिए पेशकश की है जिसकी उन्होंने मांग की थी।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने फोन पर उनसे बातचीत की और हादसे की विस्तृत जानकारी ली। प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने इस हादसे पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए केंद्र की ओर से राहत व बचाव कार्य में हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने आज जिला किन्नौर के न्यूगलसेरी के निकट हुई भारी भू-स्खलन की घटना पर शोक व्यक्त किया है।