आपदा पीड़ितों को राहत के लिए दिन-रात कार्य कर रही सरकार : राम कुमार चौधरी
बीबीएन, 2 अगस्त (निस)
मुख्य संसदीय सचिव राम कुमार चौधरी ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में पीड़ित व्यक्ति एवं परिवारों को समय पर राहत पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार दिन-रात कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि वह स्वयं दून विधानसभा क्षेत्र में प्रभावित इलाकों का सघन दौरा कर प्रभावितों से मिल रहे हैं और उनकी निजी तौर पर भी यथासंभव सहायता कर रहे हैं।
मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि गत दिवस तथा आज भी उन्होंने दून विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत साईं, सौडी व अन्य क्षेत्रों में वर्षा से प्रभावित लोगों से मुलाकात कर उन्हें आश्वस्त किया कि प्रदेश सरकार की ओर से स्वीकृत राहत राशि शीघ्र प्रदान की जाएगी। उन्होंने प्रभावितों को अपनी ओर से भी सहायता राशि प्रदान की।
राम कुमार चौधरी ने इसके अतिरिक्त भारी वर्षा से क्षतिग्रस्त हुए पक्के मकान मालिकों को 10-10 हजार रुपये तथा अर्ध पक्के मकान मालिकों को अपनी ओर से 05-05 हजार रुपये भी प्रदान किए। उन्होंने कहा कि प्रभावितों को फौरी राहत पहले ही प्रदान की जा चुकी है। इस अवसर पर ग्राम पंचायतों के चुने हुए प्रतिनिधि, उपमंडलाधिकारी नालागढ़ दिव्यांशु सिंगल, पूर्व प्रधान निर्मला देवी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।