मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘पत्रकारों की पेंशन बढ़ाने पर जल्द निर्णय लेगी सरकार’

08:24 AM Jul 05, 2024 IST

टोहाना, 4 जुलाई (निस)
हरियाणा गवर्नमेंट पेंशनर पत्रकार संघ के प्रदेशाध्यक्ष बीके दिवाकर द्वारा वरिष्ठ सहयोगी प्रभुदयाल एवं अन्य पत्रकारों के साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पत्रकारों की पेंशन बढ़ाने हेतु दिए गए ज्ञापन दिया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि निकट भविष्य में ही सरकार उनकी इस पेंशन बढ़ाने संबंधी मांग पर निर्णय लेगी।
यह जानकारी देते हुए प्रदेशाध्यक्ष बीके दिवाकर ने बताया कि मुख्यमंत्री को सौंपे ज्ञापन में यह मांग की गई है कि हरियाणा के पत्रकारों को भी सरकार द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों, सत्याग्रहियों एवं आपातकाल पीड़ितों के लिए बढ़ाई गई पेंशन की तर्ज पर पेंशन को बढ़ाकर 40000 प्रति माह किया जाए। इसके अलावा ज्ञापन में यह भी मांग की गई कि पेंशन प्राप्त कर रहे सभी पत्रकारों को भी निशुल्क इलाज की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए। दिवाकर ने बताया कि मुख्यमंत्री से यह भी मांग की गई है कि पत्रकारों की पेंशन की आयु को 60 वर्ष से घटकर 58 वर्ष किया जाए।

Advertisement

Advertisement