For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

प्रतिभाओं को निखारने के लिए हर संसाधन उपलब्ध कराएगी सरकार : महीपाल ढांडा

07:36 AM Dec 04, 2024 IST
प्रतिभाओं को निखारने के लिए हर संसाधन उपलब्ध कराएगी सरकार   महीपाल ढांडा
यमुनानगर में आयोजित राज्य स्तरीय सांस्कृतिक उत्सव में पहुंचे मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा। -हप्र
Advertisement

यमुनानगर, 3 दिसंबर (हप्र)
राज्य स्तरीय सांस्कृतिक उत्सव में पहुंचे मुख्य अतिथि व प्रदेश के शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा ने कहा कि प्रतिभाएं किसी भाषा या मंच की मोहताज नहीं होती हैं। उन्होंने कहा कि प्रतिभाओं को निखारने के लिए किसी भी प्रकार के संसाधनों की कमी आने पर उसे पूरा किया जाएगा। इसके लिए विभाग लिखकर भेजे। वह इसके लिए बैठक कर उन्हें पूरा करवाने व बजट दिलवाने का प्रयास करेंगे।
आपको बता दें कि तीन दिवसीय प्रदेश स्तरीय सांस्कृतिक महोत्सव का सोमवार को रंगारंग समापन हो गया। तीन दिन प्रदेशभर के विद्यार्थियों ने 6 मंचों ने प्रस्तुतियों से खूब धूम मचाई। प्रतियोगिताओं में 2200 विद्यार्थियों व 300 कलाकारों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में मेजबान जिला यमुनानगर के विद्यार्थियों का दबदबा रहा। शानदार प्रस्तुतियों के बल पर जिले की छात्राओं ने समूह लोक नृत्य में सभी को पछाड़ते हुए पहला स्थान पाया। मेजबान जिले के विद्यार्थियों ने तीन विधाओं में पुरस्कार जीतकर ओवरऑल ट्रॉफी अपने नाम की। समापन समारोह में शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा मुख्य अतिथि रहे। शिक्षा मंत्री ने विजेताओं को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस सांस्कृतिक प्रतियोगिता में कुल छह विधाओं की प्रतियोगिता करवाई गई। प्रतियोगिता में पांचवीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के लिए कक्षाओं को दो श्रेणियों में विभाजित किया गया था। एक श्रेणी में पांचवीं से आठवीं और दूसरी श्रेणी में नौवीं से 12वीं के विद्यार्थियों को रखा गया। पांचवीं से आठवीं कक्षाओं की 6 कार्यक्रम करवाए गए, जबकि नौवीं से 12वीं कक्षा में चार कार्यक्रम करवाए गए।
शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी निजी स्कूलों से कम नहीं हैं। सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों की प्रतिभाओं को निखारने के लिए हरियाणा सरकार प्रयासरत है। इस दौरान कक्षा पांचवीं से आठवीं तक विभिन्न प्रतियोगिताओं में ओवरआल ट्राफी कैथल व 9वीं से 12वीं तक की प्रतियोगिताओं में ओवरआल ट्राफी यमुनानगर को शिक्षा मंत्री ने दी। वायरल फीवर के बावजूद शिक्षा मंत्री छात्रों का हौसला बढ़ाने के लिए पहुंचे थे।
अंबाला रोड स्थित स्कूल में चल रहे तीन दिवसीय राज्य स्तरीय सांस्कृतिक उत्सव के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा ने कहा कि आज का छात्र कल का नहीं, आज का ही नागरिक है। छात्रों को चाहिए कि देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए अच्छे लोगों का समूह बनाएं ताकि वह एक करिअर बना सकें। प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी 22 जिलों से आए 2200 ने प्रतिभाग किया।
जिला शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि ग्रुप फोक डांस में प्रथम आने वाले विजेता को 50 हजार, द्वितीय स्थान पर 30 हजार, तीसरे स्थान पर 20 हजार रुपये व सांत्वना पुरस्कार के तौर पर 10 हजार रुपये दिए गए। वहीं, फोक डांस सोलो में प्रथम को 10 हजार, दूसरे पर 8 हजार व तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को सात हजार और सांत्वना पुरस्कार के रुप में पांच हजार रुपये दिए गए। इस दौरान शिक्षा निदेशालय के संयुक्त निदेशक नरेश शर्मा, मौलिक शिक्षा महानिदेशक आरएस ढिल्लों, सेकेंडरी एजुकेशन निदेशक जितेंद्र कुमार, मौलिक शिक्षा अतिरिक्त निदेशक अमृता सिंह कार्यक्रम अधिकारी अमनप्रीत कौर, डॉ. पूनम अहलावत जिला शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र चौधरी, शिवकुमार धीमान, विशाल सिंघल, अशोक राणा, डीपीएस अध्यक्ष रामनिवास गर्ग, प्रधानाचार्य मनीषा सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे :
कक्षा 5वीं से 8वीं तक : फोक डांस- पहला स्थान : जीजीएसएसएस गंगवा, हिसार, दूसरा स्थान-जीजीएसएसएस माडल टाउन, रोहतक, फोक डांस सोलो- पहला स्थान : जीएसएसएस शेरगढ़-कैथल, दूसरा स्थान-जीएमएसएसएस रामपुर सेरसली, अंबाला, रागिनी-पहला स्थान : जीएसएसएस ढांड, फतेहाबाद, दूसरा स्थान : जीएसएसएस सिसाना, सोनीपत, स्किट ग्रुप- पहला स्थान : जीएमएस जीएमएस बिडहेना, जींद, दूसरा स्थान : जीएमएसएसएसएस इंदीछोई, फतेहाबाद, म्यूजिक सोलो- पहला स्थान : जीएमएस बाडी माजरा, यमुनानगर, दूसरा स्थान : जीएमएसएसएसएस सेक्टर 26, पंचकूला, डांस सोलो-पहला स्थान- केजीबीवी रताखेड़ा, सिरसा, दूसरा स्थान : पीएमश्री जीजीएसएसएस, सोनीपत।
कक्षा 9वीं से 12वीं तक-फोक डांस ग्रुप- पहला स्थान : जीजीएसएसएस पुरानी सब्जी मंडी, यमुनानगर, दूसरा स्थान : जीएसएसएस शेरगढ़, कैथल, फोक डांस सोलो- पहला स्थान : जीजीएमएसएसएसएस रेलवे रोड, करनाल, दूसरा स्थान-एसआर लैब स्कूल, भिवानी, रागिनी- पहला स्थान : जीजीएसएसएस छछरौली, यमुनानगर, दूसरा स्थान- जीएसएसएस बाडोपल फतेहाबाद, स्क्रिट ग्रुप- पहला स्थान : जीएसएसएस सांगवाड़ी, रेवाड़ी, दूसरा स्थान : जीएमएसएसएसएस इंदाछोई, फतेहाबाद।

Advertisement

Advertisement
Advertisement